13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनेडी हाउस बना विजेता

बिशप्स स्कूल : एथलेटिक मीट में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो……राज वर्मा…..देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबहूबाजार स्थित बिशप्स स्कूल में शुक्रवार को 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, अंब्रेला ड्रिल, थ्री लेग रेस, योगा प्रदर्शन और कराटे आदि प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूल के वेस्टकॉट, वूड, केनेडी व […]

बिशप्स स्कूल : एथलेटिक मीट में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो……राज वर्मा…..देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबहूबाजार स्थित बिशप्स स्कूल में शुक्रवार को 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, अंब्रेला ड्रिल, थ्री लेग रेस, योगा प्रदर्शन और कराटे आदि प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूल के वेस्टकॉट, वूड, केनेडी व व्हिटले हाउस के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में स्कूल का केनेडी हाउस छाया रहा. इस हाउस ने कुल 267 अंक हासिल किये . दूसरे स्थान पर वूड हाउस रहा, जिसने 224 अंक हासिल किये. तीसरे स्थान पर व्हिटले हाउस रहा. इसने 180 अंक हासिल किया. चौथे स्थान पर वेस्टकॉट हाउस रहा. इसने 175 अंक हासिल किये. केनेडी हाउस का राहुल कुमार गोप बेस्ट एथलीट ब्वॉय बना. बेस्ट एथलीट गर्ल का खिताब वूड हाउस की श्रेया कौशल के नाम रहा. मुख्य अतिथि एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेंट, क्लास- एक कर्नल कमल किशोर और विशिष्ट अतिथि बिशप बीबी बास्के थे. प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च पास्ट व प्रतियोगिता मशाल जला कर की गयी. इस मौके पर आरआइ थ्रोनटन, एन जैकब, जे इडविन आदि मौजूद थे. ……………डांस के साथ दिया लड़कियों को बचाने का संदेश स्कूल के बच्चों ने वेस्टर्न और कंटेंपररी डांस फॉर्म द्वारा सेव द गर्ल चाइल्ड का मैसेज दिया. अपने डांस के माध्यम से उन्होंने गर्ल चाइल्ड के महत्व और उनकी जरूरत के बारे में बताया. बच्चों की प्रस्तुति काफी आकर्षक रही. यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य पेश किये. रंग-बिरंगे कपड़े में बच्चे काफी आकर्षक लग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें