रांची: चुनाव को लेकर राजधानी के बाजार में मंदी छायी हुई है. खास कर अपर बाजार व पंडरा बाजार में मंदी का ज्यादा असर देखा जा रहा है. पंडरा बाजार में बिक्री कम हुई है. रांची के आसपास के शहरों से काफी कम व्यापारी यहां आ रहे हैं. दूसरे राज्यों से माल भी कम आ रहा है, क्योंकि ट्रकों का परिचालन कम हो गया है.
रांची-गुमला- छत्तीसगढ़ मार्ग पर ट्रकों का परिचालन 75 फीसदी कम हो गया है. शहर के ट्रांसपोर्टरों की स्थिति खराब है, जो ट्रांसपोर्टर रोजाना 8-10 ट्रकों की बुकिंग करते थे, अब उनकी बोहनी तक नहीं तक नहीं हो रही है. ट्रांसपोर्टर कार्यालय खोल कर सुबह से लेकर शाम तक बैठे रह जा रहे हैं. दिन भर में कोई भी नहीं आता है.
पंडरा में 75 फीसदी तक घट गया कारोबार
पंडरा के व्यापारियों के मुताबिक उनकी बिक्री 75 फीसदी तक कम हो गयी है. बाजार में भीड़ भी नहीं दिख रही है. दिन भर मोटिया मजदूर व्यस्त रहते थे. व्यापारी भी रात आठ-नौ बजे तक व्यस्त रहते थे, लेकिन अब वैसे स्थिति नहीं है. पंडरा में रोजाना 100 ट्रकों की आमद है. इनमें लगभग 2000 टन माल रांची पहुंचता है. यह माल रांची के अलावा आसपास के जिलों के व्यापारी खरीदने आते हैं. लेकिन इधर 500 टन माल ही बाजार पहुंच रहा है.
खड़े हैं ट्रक , किस्त देना मुश्किल
इधर ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि उनका धंधा काफी खराब हो गया है. अभी 20-25 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रही, तो उन्हें और दिक्कत हो जायेगी. ट्रक खड़े हैं. माल भी नहीं मिल रहा. हर दिन यहां से वायर व फायर ब्रिक्स लेकर कई ट्रक बाहर भेजते थे, लेकिन अब माल भी कम हो गया है. किस्त की राशि जमा नहीं हो पा रही है.