27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वर्षों में झारखंड बन गया लूटखंड : वंृदा

फोटो भी हैप्रतिनिधि, राजमहलझारखंड को 14 वर्षों में भाजपा, कांग्रेस व गंठबंधन के सहयोगी पार्टियों ने लूटखंड बना दिया है. उपरोक्त बातें सीपीआइएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वंृदा करात ने सोमवार को सिंघीदलान स्थित नगर भवन के पास जन सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा : भाजपा का मोदी नारा झारख्ंाड में नहीं चलेगा. […]

फोटो भी हैप्रतिनिधि, राजमहलझारखंड को 14 वर्षों में भाजपा, कांग्रेस व गंठबंधन के सहयोगी पार्टियों ने लूटखंड बना दिया है. उपरोक्त बातें सीपीआइएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वंृदा करात ने सोमवार को सिंघीदलान स्थित नगर भवन के पास जन सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा : भाजपा का मोदी नारा झारख्ंाड में नहीं चलेगा. भाजपा जनता को स्वच्छ भारत के नाम पर झूठा सपना दिखा रही है. जनता के बीच मजहब का बीज बो रही है. दल बदलुओं को पार्टी का टिकट देकर चुनाव लड़ा रही है. आज राजमहल में भाजपा का विधायक रहे राजद का प्रत्याशी के रूप में खड़ा है. झामुमो कहता है झारखंड उसके दिल में है. ये सिर्फ गद्दी के लिए राजनीति करता है. करात ने कहा बीजेपी को कोई टक्कर दे सकता है तो वो है सीपीआइएम. बाकी सभी भाजपा के साथ हाथ मिलाने वाला है. स्थानीय मुद्दों को लेकर कहा कि टेट पास करने वाले राजमहल क्षेत्र के बेराजगार युवक को स्थानीयता का सर्र्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण नौकरी नहीं मिल रही है. अपने पार्टी के प्रत्याशी पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता एकता दिखाये और राजमहल के विकास के लिए मो रफीकुल आलम के विजयी करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें