11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज के हेड क्लर्क के घर से दो लाख की लूट

चार की संख्या में आये थे लुटेरेछात्रों के एक्जाम फी के थे रुपयेबुढ़मू. थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में रविवार की रात लुटेरों ने देवनंदन सिंह कॉलेज उमेडंडा के हेड क्लर्क सुखदेव राम के घर लूटपाट की. चार की संख्या में आये लुटेरों ने वहां से करीब दो लाख रुपये लेकर चलते बने. मामले की […]

चार की संख्या में आये थे लुटेरेछात्रों के एक्जाम फी के थे रुपयेबुढ़मू. थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में रविवार की रात लुटेरों ने देवनंदन सिंह कॉलेज उमेडंडा के हेड क्लर्क सुखदेव राम के घर लूटपाट की. चार की संख्या में आये लुटेरों ने वहां से करीब दो लाख रुपये लेकर चलते बने. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.क्या है मामला : सुखदेव राम रात करीब दस बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले. इसी क्रम में घात लगाये दो लोगों ने हथियार के बल पर सुखदेव को कब्जे में ले लिया. इसी दौरान दो और लुटेरे वहां पहुंच गये. लुटेरे उन्हें घर के अंदर ले गये और उनकी पत्नी से आलमारी की चाबी मांगी और आलमारी में रखे एक लाख 94 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना बुढ़मू पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. लूटे गये रुपये छात्रों के थे, जो इंटर व बीए एक्जाम फी के लिए छात्रों ने जमा किये थे. इसे एक दिसंबर को बैंक में जमा करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें