27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग : गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

फोटो : 1 जब्त लकडि़यों के साथ वन अधिकारीखरनवांटांड़ से एक लाख रुपये मूल्य की लकड़ी जब्तजब्त लकडि़यों में वन विभाग का नकली मुहरपिपरवार. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने खलारी थाना क्षेत्र के खरनवा टांड़ जंगल से तस्करी की नियत से छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में चिरान लकड़ी […]

फोटो : 1 जब्त लकडि़यों के साथ वन अधिकारीखरनवांटांड़ से एक लाख रुपये मूल्य की लकड़ी जब्तजब्त लकडि़यों में वन विभाग का नकली मुहरपिपरवार. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने खलारी थाना क्षेत्र के खरनवा टांड़ जंगल से तस्करी की नियत से छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में चिरान लकड़ी जब्त की है. जब्त लकडि़यों की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है. विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों के कटी इन लकडि़यों पर वन विभाग का नकली मुहर (हमर) लगा हुआ था. रांची डिवीजन के फॉरेस्टर अमर कुमार पासवान ने बताया कि इन लकडि़यों को छुपा कर रखा गया था. अभी तक किसी ने भी इनकी दावेदारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के दौरान सच्चाई सामने आ जायेगी. वन विभाग के अधिकारी लकडि़यों को जब्त कर दो ट्रकों में लोड कर मंडेर ले गये. इस कार्रवाई में वनरक्षी भोला लहकार, रामनारायण लाल, लूटिया भगत, सुमेश्वर उरांव, राजेंद्र शर्मा, राजेश महतो, जयनाथ महतो, धनी महतो व सकलु साहू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें