सिंगापुर. सिंगापुर के व्यापार व उद्योग मंत्री (द्वितीय) एस ईश्वरन ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपनी भू-राजनीतिक स्थिति, घरेलू बाजार के आकार तथा अपेक्षाकृत कम लागत ढांचे के चलते जापान, अमेरिका, यूरोप और यहां तक कि चीन जैसे देशों से भी निवेश आकर्षित करने की अच्छी स्थिति में है. ईश्वरन ने भारत में व्यापार परिदृश्य पर एक संगोष्ठी में यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत की नयी सरकार की विकास प्राथमिकताओं व आर्थिक एजेंडे से भी सिंगापुर के साथ भागीदारी की अच्छी संभावनाएं सामने आयी हैं. उन्होंने कहा कि नयी सरकार के कार्यकाल के अभी थोड़े दिन ही हुए ,हैं लेकिन उसने ‘मेक इन इंडिया’, स्वच्छ भारत व स्मार्ट शहर जैसी कई प्रमुख पहलांे की घोषणा की है. भारत में बढ़ते भरोसे को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत ‘राजनीतिक स्थिरता, सुनिश्श्चितता व वृद्धि के युग’ की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने सिंगापुर व भारत के बीच अच्छे राजनयिक संबंधों के पांच दशकों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हम सिंगापुर भारत संबंधों को नयी ऊंचाई पर ले जाने की ओर देख रहे हैं. सिंगापुर व भारत अपने द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों के पांच दशक अगले साल पूरे करने जा रहे हैं.
विदेशी निवेश आकर्षित करने की अच्छी स्थिति में भारत
सिंगापुर. सिंगापुर के व्यापार व उद्योग मंत्री (द्वितीय) एस ईश्वरन ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपनी भू-राजनीतिक स्थिति, घरेलू बाजार के आकार तथा अपेक्षाकृत कम लागत ढांचे के चलते जापान, अमेरिका, यूरोप और यहां तक कि चीन जैसे देशों से भी निवेश आकर्षित करने की अच्छी स्थिति में है. ईश्वरन ने भारत में व्यापार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement