रनिया/तोरपा : रनिया में पिछले एक माह में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी की मौत मलेरिया से हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक संबंधित गांवों में सैकड़ों लोग अब भी मलेरिया से गंभीर रूप से पीड़ित हैं.
जानकारी के मुताबिक कुल्हाप गांव के शिवनाथ भेंगरा (26), सितोषन नाग (छह), बरजो गांव के दान तोपनो (56), असरल्याणी होरो (55), खुशबू होरो (10), पुष्पा तोपनो, टुटीकेल गांव के अभिषेक भुईयां (तीन), शिबू भुईयां (10), चैयता झोरा (60), इलिसबा भुईयां (दो), रोहिनपानी गांव के गुलशन कोनगाड़ी (तीन), मरियम तोपनो (60), समरलेटा गांव के एसथेला आईंद (तीन) सहित एक अन्य बच्चे की मौत हो गयी है.
इसी तरह कुल्हई गांव के बिनोद कंडुलना, जिरन कंडुलना, गांगी कंडुलना, कृष्णा महतो, कुल्हाहांडे गांव के बहालने कंडुलना, जापूद गांव के लूकस, सोदे गेंदा टोली के पूनम सुरीन, टंगरकेला के लगंटू, मोनिका डहंगा, बासो देवी, विक्टर कंडुलना, वनटोली के अंजनि, अनुष तोपनो, गड़सिदम के अनमोल ओहदार शामिल हैं. इसके अलावा झरिया टोली के चार एवं गरई के दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है.