10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गानेर शाखे भालो बासा…

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-यूनियन क्लब के 150वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लियावरीय संवाददाता रांचीयूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 150वीं वर्षगांठ पर मंगलवार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मधुसूदन गांगुली ने कई बांग्ला गीत पेश किये. उन्होंने खुद की बनायी आधुनिक बांग्ला गीत ‘गानेर शाखे भालो बासा……’ गीत गाये. गिटार पर पप्पू, […]

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-यूनियन क्लब के 150वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लियावरीय संवाददाता रांचीयूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 150वीं वर्षगांठ पर मंगलवार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मधुसूदन गांगुली ने कई बांग्ला गीत पेश किये. उन्होंने खुद की बनायी आधुनिक बांग्ला गीत ‘गानेर शाखे भालो बासा……’ गीत गाये. गिटार पर पप्पू, सिंथेसाइजर में मुकुल राय, हैंडसोनी में फिरोज, ऑक्टोपैड अमित व बेस गिटार पर किशोर कुमार ने बखूबी साथ दिया. इसके बाद लोगों ने मन्ना डे, किशोर कुमार व हेमंत के कई गीतों का भी आनंद लिया. इससे पहले कोलकाता के नवदीप योगा क्लब के बच्चों ने योगा का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों की तालियां बटोरी. छोटी-छोटी बच्चियों ने बांग्ला गीत पर बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया. इसके अलावा ‘धीतांग-धीतांग बोले……’ गीत में भी बच्चियों ने डांस पेश कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. ‘आमि सेई मेय……’ गीत पर अंकिता चक्रवर्ती, तियासा रॉय, मुस्कान व शाश्वती मजुमदार ने डांस किया. रीता डे, सुपर्णा चटर्जी, शुभ्रा चटर्जी, शिप्रा भट्टाचार्य व रत्ना भट्टाचार्य ने कविता पाठ किया. दिन के 10.30 बजे ब्लड सुगर कैंप लगाया गया. इसमें आरपी प्रसाद व डॉ शंपा प्रसाद ने जांच की. यह आयोजन एसडी वायोसिनसर हेल्थ केयर की ओर से किया गया था. शिविर में 400 लोगों की जांच की गयी. कार्यक्रम का संचालन डॉ पंपा सेन गुप्ता ने किया. इस मौके पर एसपी मुखर्जी,सुबीर लाहिड़ी, राजा सेनगुप्ता, परिणति लाहिड़ी, रथिन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें