रांची. कांके में बन रहे राज्य के एकमात्र स्लॉटर हाउस का निर्माण कार्य एक छुटभैये नेताजी के कारण बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. सत्ताधारी दल से जुड़े इस नेता जी के रोज रोज के फरमाइश से स्लॉटर हाउस का निर्माण कर रही एजेंसी भी अब हाथ खींचने के मूड में दिखाई पड़ रही है. नाम नहीं छापने की शर्त पर स्लॉटर हाउस का निर्माण कर रहे एक पदाधिकारी ने कहा कि नेताजी को हर सप्ताह चढ़ावा चाहिए. नहीं देने पर काम बंद करने की चेतावनी देते हैं. दो दिन पहले ही कुछ लोगों को लेकर आये, आ कर धमकी दी कि बिना चढ़ावा दिये ही काम फिर से शुरू कर दिये. जब एजेंसी ने उन्हें बताया कि आखिर कितना चढ़ावा देंगे, बिल्डिंग का निर्माण भी तो करना है. इस पर नेताजी ने कहा कि हम कुछ नहीं जानते हैं हमको दो लाख रुपया दो, नहीं तो बोरिया बिस्तर बांध कर चलते बनो. इधर नेताजी की धमकी को सुन कर वहां काम रहे एजेंसी के पदाधिकारियों ने कहा कि वह 10-20 हजार तक दे सकते हैं. इस पर नेताजी फिर बिदक गये. कहने लगे करोड़ों का काम करते हो, और हमको 20 हजार रुपये देते हो, नेताजी की धमकी सुन कर वहां काम कर रहे मजदूर भाग गये. तब से स्लॉटर हाउस का निर्माण कार्य बंद है.
BREAKING NEWS
नेताजी की दबंगई से स्लॉटर हाउस का काम बंद
रांची. कांके में बन रहे राज्य के एकमात्र स्लॉटर हाउस का निर्माण कार्य एक छुटभैये नेताजी के कारण बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. सत्ताधारी दल से जुड़े इस नेता जी के रोज रोज के फरमाइश से स्लॉटर हाउस का निर्माण कर रही एजेंसी भी अब हाथ खींचने के मूड में दिखाई पड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement