एजेंसियां, तेहरानपुरुषों का वॉलीबाल मैच देखने की कोशिश करने वाली ब्रिटिश ईरानी महिला गॉनचे गवामी को रविवार को जमानत मिल गयी. यह जानकारी आइएसएनए समाचार एंजेसी की ओर दी गयी है. ब्रिटिश ईरानी महिला की मां की अपील पर कोर्ट ने 30,000 डॉलर के निजी मुचलके पर जमानत दी. गॉनचे गवामी की मां ने बीबीसी को बताया कि स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अपील के बाद कोर्ट ने उसे जमानत दी.गौरतलब है कि गॉनचे गवामी ने फैसले के खिलाफ जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं गवामी को रिहा करने के लिए हजारों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त याचिका कोर्ट में दाखिल की थी. गौरलतब है कि पुरुषों का बॉलीबाल मैच देखने के लिए 25 साल की लॉ ग्रेजुएट गॉनचे गवामी 20 जून को आजादी स्टेडियम में गयी थी, वहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. बाद में इस महिला को कुछ घंटों के भीतर रिहा भी कर दिया गया था. लेकिन बाद में उसे फिर से गिरफ्तार कर मुकदमा शुरू कर दिया गया.गवामी के मामले में दोहरी राष्ट्रीयता और सुनवाई से पहले लंबी हिरासत के कारण लोगों का ध्यान खींचा. एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, तेहरान में पुरुषों के मैच देखने के लिए महिलाओं पर प्रतिबंध है. गवामी इस प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए वॉलीबॉल स्टेडियम गयी थी.
पुरुषों का मैच देखकर जेल पहुंची महिला कैद से छूटी
एजेंसियां, तेहरानपुरुषों का वॉलीबाल मैच देखने की कोशिश करने वाली ब्रिटिश ईरानी महिला गॉनचे गवामी को रविवार को जमानत मिल गयी. यह जानकारी आइएसएनए समाचार एंजेसी की ओर दी गयी है. ब्रिटिश ईरानी महिला की मां की अपील पर कोर्ट ने 30,000 डॉलर के निजी मुचलके पर जमानत दी. गॉनचे गवामी की मां ने बीबीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement