रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिका पुरी में रहनेवाली अनिता मेहता व उसके पुत्र नीतीश कुमार के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप राहुल प्रधान और उनके भाइयों पर लगाया गया है.
मारपीट में मां बेटा जख्मी हो गये हैं. जिनका इलाज नर्सिग होम में करवाया गया. आरोप में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने के कारण मारपीट की. इस दौरान महिला के गहने भी उनलोगों ने लूट लिये. नीतीश कुमार की नाक पर चोट लगी है. जबकि महिला के पैर में गंभीर चोट लगी है. इस संबंध में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.