रांची: रांची विवि एनएसएस सामाजिक दायित्वों के अलावा राज्य में आपदा आने पर अपनी भूमिका निभायेंगे. इसके अलावा रांची विवि व टीआइएसएस के सहयोग से कौशल विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण पर एड ऑन कोर्स चलाये जायेंगे. उक्त निर्णय रांची विवि एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया. समिति की बैठक 26 जून को कुलपति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2013-14 के कार्य योजना व लक्ष्य पर विचार-विमर्श किया गया.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से 10 किलोमीटर सड़क निर्माण तथा मरम्मत का कार्य करने, राज्य मानव संसाधन विकास विभाग की मदद से साक्षरता कार्यक्रम का संचालन करने, सूचना अधिकार जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों को जागरूक करने, आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान चलाने, महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम करने सहित ज्वलंत समस्याओं पर विचार गोष्ठी आदि करने पर सहमति बनी. इसके तहत एक वर्षीय, दो वर्षीय व त्रिवर्षीय कोर्स संचालित किये जायेंगे.
एनएसएस पर मासिक प्रतिवेदन विवि को प्राप्त कराने पर सहमति बनी. बैठक में रक्तदान करने, वृक्षारोपण करने की भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, डॉ यूसी मेहता, दीपक कुमार, डॉ कमल बोस, डॉ पीके झा, धीरेंद्र त्रिपाठी, नलिनी मोहन महतो, अनुराधा पटेल, डॉ लोहरा उरांव, सिस्टर सुषमा आदि उपस्थित थे. डॉ झा ने बताया कि कल होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी है.