अगले महीने से शुरू होगी महिला ड्राइवरों को भरती प्रक्रि याएजेंसियां, नयी दिल्लीदेश की राजधानी नयी दिल्ली के इतिहास में जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. शहर में पहली बार आप महिलाओं को डीटीसी की बसें चलाते हुए देख सकते हैं. दिल्ली परिवहन निगम अगले महीने से महिला ड्राइवरों को भरती प्रक्रि या शुरू कर रहा है.गौरतलब है कि दिल्ली में आज तक किसी महिला को बस चलाने की जिम्मेदारी नहीं दी गयी है. हालांकि डीटीसी में महिला कंडक्टरों की भरती होनी शुरू हो चुकी है. फिलहाल डीटीसी की बसों में कुल 243 महिला कंडक्टर अपनी सेवाएं दे रही हैं. महिला ड्राइवरों की भरती के साथ ही उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण और यातायात के नियमों के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. माना जा रहा है कि प्रत्येक महिला ड्राइवर को छह महीने का प्रशिक्षण देने के बाद ही यह काम सौंपा जायेगा.शुरुआत 10 महिलाओं के साथशुरु आत में 10 महिलाओं की भर्ती की जायेगी. इन महिलाओं को छह महीने तक डीटीसी के ट्रेनिंग स्कूल और डिपो में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद डीटीसी इनका ड्राइविंग टेस्ट लेगा. टेस्ट में पास होने के बाद ही उन्हें भारी वाहन चलाने का कमर्शियल लाइसेंस दिया जायेगा.मिलेगी कई छूट भीमहिलाओं को इस पेशे की ओर आकर्षित करने के लिए डीटीसी उन्हें कुछ छूट भी देगी. सामान्य: ड्राइवर बनने के लिए भारी वाहन चलाने के लिए आवश्यक टेस्ट पास और तीन साल का अनुभव जरूरी है जबकि सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाली महिला भी इस पद के लिए आवेदन कर सकती है. इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में भी पांच वर्षों की छूट दी जा रही है. पुरुषों के लिए आयु सीमा जहां 35 साल है, वहीं महिलाओं के लिए यह 40 वर्ष तय की गयी है. इस संबंध में आवेदन दिसंबर में आने की संभावना है.
अब महिलाएं भी थामेंगी डीटीसी बसों की स्टीयरिंग
अगले महीने से शुरू होगी महिला ड्राइवरों को भरती प्रक्रि याएजेंसियां, नयी दिल्लीदेश की राजधानी नयी दिल्ली के इतिहास में जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. शहर में पहली बार आप महिलाओं को डीटीसी की बसें चलाते हुए देख सकते हैं. दिल्ली परिवहन निगम अगले महीने से महिला ड्राइवरों को भरती प्रक्रि या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement