पणजी. बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि अमित शर्मा निर्देशित फिल्म ‘तेवर’ में उनकी भूमिका अब तक निभाये गये सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है. 45 वर्षीय अभिनेता ने यहां चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से इतर बताया, फिल्म में बाहुबली गजेंद्र सिंह की भूमिका कुछ ऐसी है जिसे लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. यह व्यक्ति मथुरा का रहने वाला एक ‘लवर बॉय’ है लेकिन खतरनाक बात यह है कि वह उस लड़की से प्यार कर बैठता है जो उससे प्यार नहीं करती. और फिर बाहुबली गजेंद्र सिंह उस इलाके का कट्टर अपराधी और माफिया किस्म का व्यक्ति बन जाता है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सितारे ने बताया ‘तेवर’ एक बड़े बजट की फिल्म है और इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.फिल्म में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा हैं. फिल्म के अगले महीने रिलीज होने की संभावना है. यह फिल्म निर्देशक गुणाशेखर की वर्ष 2003 की तेलुगू फिल्म ‘ओक्काडू’ की रीमेक है. बाजपेयी ने कहा कि फिल्म में काम करने के दौरान उन पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, जब भी मुझे अच्छे प्रस्ताव मिले मैंने मुख्यधारा की फिल्में करना जारी रखा. मुख्यधारा की फिल्मों से मुझे पैसा मिलता है और यह मनोज बाजपेयी के लिए काफी अहमियत रखता है जिसका मैं मुक्त सिनेमा में प्रयोग करता हूं. नीरज पांडे की फिल्म ‘सात उचक्के’ के बारे में अभिनेता ने बताया कि यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक फिल्म है. इसमें भी मेरा किरदार मुश्किल था. इस फिल्म से मुझे बहुत उम्मीद है.
‘तेवर’ में मेरी भूमिका अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग : मनोज बाजपेयी
पणजी. बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि अमित शर्मा निर्देशित फिल्म ‘तेवर’ में उनकी भूमिका अब तक निभाये गये सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है. 45 वर्षीय अभिनेता ने यहां चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से इतर बताया, फिल्म में बाहुबली गजेंद्र सिंह की भूमिका कुछ ऐसी है जिसे लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement