रांची: देवघर में दो बच्चियों की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस की शिथिलता को लेकर सरकार ने दुमका रेंज के डीआइजी ददनजी शर्मा और देवघर के एसपी रंजीत प्रसाद को हटा दिया है. दोनों की पोस्टिंग नहीं दी गयी है.
वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है. सीआइडी के डीआइजी प्रिया दुबे को दुमका रेंज का डीआइजी और सिमडेगा के एसपी प्रभात कुमार को देवघर का एसपी बनाया गया है. जबकि रांची के ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज को सिमडेगा का एसपी बनाया गया है. वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद को सीआइडी डीआइजी का भी प्रभार दिया गया है.
सलाहकार ने समीक्षा की थी
24 जून को राज्यपाल के सलाहकार आनंद शंकर ने दुमका जोन की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की थी. माना जा रहा है कि सलाहकार की रिपोर्ट पर सरकार ने यह कदम उठाया है. मालूम हो कि देवघर में दो बच्चियों की दुष्कर्म के बाद हत्या का केस अब तक नहीं सुलझ पाया है. पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उस मामले में भी सबकुछ साफ नहीं हो पाया है.