चंदवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आगमन को लेकर सुबह से ही लोग देवी मंडप मैदान में जुटने लगे थे. दूरदराज से भी लोग आये थे. मैदान में करीब सवा लाख लोगों की भीड़ थी. भाजपा, आजसू व लोजपा के झंडे लहरा रहे थे. शहर के सभी होटल व रेस्तरां बुक थे. दोपहर करीब 1.59 बजे वायु सेना के तीन विमान कार्यक्रम स्थल पर मंडराने लगे. लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. भूरे रंग का कुरता व सफेद चूड़ीदार पायजामा पहने मोदी मंच पर पहुंचे. हाथ हिला कर लोगों का अभिनंदन किया. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने लातेहार प्रत्याशी ब्रज मोहन राम से कुशल क्षेम पूछा. प्लास्टर चढ़ा हाथ देखा. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो से हाथ मिलाया. प्रधानमंत्री करीब 50 मिनट तक मंच पर रहे. 2.49 बजे प्रधानमंत्री का काफिला हवाई मार्ग से प्रस्थान कर गया. सुरक्षा चाक चौबंद दिखीचंदवा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लातेहार जिला पुलिस-प्रशासन चाक-चौबंद दिखा. सभा स्थल व मंच के नजदीक नो मैन जोन बनाया गया था. मैदान का मुआयना डॉग स्क्वायड की टीम ने किया. मेटल डिटेक्टर व स्कैनर मशीन से ही इंट्री बनायी गयी थी. एनएसजी व एसपीजी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी थी. इस काम में सीआरपीएफ, जैप, डीएपी व जिला पुलिस के जवान भी डटे थे. एसपी डॉ माइकल राज एस, उपायुक्त मुकेश कुमार, एसडीपीओ रोशन गुडि़या,एसडीएम शांतनु अग्रहरी, बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह, थानेदार उपेंद्र मंडल व विशेष शाखा के पदाधिकारी भी सभा स्थल पर मौजूद थे. शहर के कई रास्ते सील कर दिये गये थे. पूरा इलाका छावनी में तब्दील था. मेडिकल टीम भी मौजूद थी.
सुबह से ही पहुंचने लगे थे लोग
चंदवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आगमन को लेकर सुबह से ही लोग देवी मंडप मैदान में जुटने लगे थे. दूरदराज से भी लोग आये थे. मैदान में करीब सवा लाख लोगों की भीड़ थी. भाजपा, आजसू व लोजपा के झंडे लहरा रहे थे. शहर के सभी होटल व रेस्तरां बुक थे. दोपहर करीब 1.59 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement