रांची : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि माओवादिओं की हिंसा को रोकने के लिए उनके खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक एम. वी. राव ने कहा, ‘‘वह (माओवादी) कहीं भी जाएं हम उनका पीछा करेंगे क्योंकि हम उन्हें एहसास कराना चाहते हैं कि हिंसा में लिप्त होना निर्थक है.’’ राव ने कहा कि झारखंड में उनसे निपटने के लिए सुनिश्चित योजना तैयार है और आशा करते हैं कि माओवादी यह स्वीकार करें कि वह अब आम लोगों का जीवन बर्बाद नहीं कर सकते. इसकी जगह उन्हें मुख्यधारा में लौट आना चाहिए.
पूछने पर कि क्या कल लातेहार में अभियान के दौरान शीर्ष माओवादी नेता अरविन्द निकल भागे हैं ? राव ने कहा कि वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा, ‘‘लातेहार में अभियान अभी भी जारी है.’’