10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर हांसदा सबसे तेज धावक

रांची. नेहरू युवा केंद्र और देवकी नंदन फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स बुधवार को संपन्न हो गया. फुटबॉल में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें तुंबागुटू ने पहला, खरसीदाग ने दूसरा व किशोर नगर ने तीसरा स्थान लाया. 100 मीटर दौड़ में कश्मीर हांसदा चैंपियन बने. सुरेश मुंडा दूसरे व सुमन […]

रांची. नेहरू युवा केंद्र और देवकी नंदन फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स बुधवार को संपन्न हो गया. फुटबॉल में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें तुंबागुटू ने पहला, खरसीदाग ने दूसरा व किशोर नगर ने तीसरा स्थान लाया. 100 मीटर दौड़ में कश्मीर हांसदा चैंपियन बने. सुरेश मुंडा दूसरे व सुमन गुसाईं तीसरे स्थान पर रहे. 200 मीटर दौड़ में विजय टोप्पो पहले, विजय तिर्की दूसरे व मनसुख उरांव तीसरे, 400 मीटर में राजेश खलखो पहले, अंशथोर्स दूसरे व बाबूलाल उरांव तीसरे, भाला फेंक में प्रभात उरांव पहले, विनोद उरांव दूसरे, दीपक मिंज तीसरे और स्लो साइकिलिंग में महेश कुजूर पहले, अमित मिंज दूसरे और विजय लकड़ा तीसरे स्थान पर रहे. समापन के मुख्य अतिथि किशोर नगर स्कूल के डायरेक्टर फादर फ्रैंकलिन, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक व देवकी नंदन फाउंडेशन के प्रमोद कुमार ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.अंतर जिला वॉलीबॉल 12 दिसंबर सेरांची. बोकारो जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में 12 दिसंबर से 14वीं यूथ झारखंड राज्य अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. 15 दिसंबर तक चलनेवाली चैंपियनशिप में भाग लेनेवाले जिला संघों को 12 खिलाडि़यों की सूची (प्रत्येक खिलाड़ी 20 रुपये प्रवेश शुल्क) भेजने को कहा गया है. सभी जिला संघ के सचिवों से खिलाडि़यों की सूची डॉ सीके ठाकुर (9431162925), क्वार्टर नंबर 4117, सेक्टर 12 बी बोकारो स्टील सिटी या झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव (9431351777/8292785777) से संपर्क करने को कहा गया है. रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें