17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने अंतु को दिया सिंबल, अमृता ने भर दिया परचा

खिजरी पर दो उम्मीदवार आमने-सामनेझामुमो के अधिकृत प्रत्याशी हैं अंतु तिर्कीवरीय संवाददातारांची : झामुमो ने खिजरी सीट से अंतु तिर्की को टिकट दिया है. इसकी घोषणा 18 नवंबर को की गयी है. इसके बावजूद अमृता कुजूर ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में 19 नवंबर को खिजरी विस से नामांकन दाखिल किया है. दोनों प्रत्याशी खुद […]

खिजरी पर दो उम्मीदवार आमने-सामनेझामुमो के अधिकृत प्रत्याशी हैं अंतु तिर्कीवरीय संवाददातारांची : झामुमो ने खिजरी सीट से अंतु तिर्की को टिकट दिया है. इसकी घोषणा 18 नवंबर को की गयी है. इसके बावजूद अमृता कुजूर ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में 19 नवंबर को खिजरी विस से नामांकन दाखिल किया है. दोनों प्रत्याशी खुद को झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी होने का दावा कर रहे हैं. अमृता कुजूर ने अभी पार्टी का सिंबल जमा नहीं किया है. वहीं अंतु तिर्की ने कहा कि 19 नवंबर को कागजी कार्रवाई करने में विलंब हुआ. अब वह 19 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों प्रत्याशियों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. इधर, झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि अमृता कुजूर ने नामांकन दाखिल कर गलत किया है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अंतु तिर्की हैं. पार्टी ने उन्हें सिंबल भी सौंप दिया है. अंतु तिर्की ने कहा कि वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं. किसी के नामांकन दाखिल करने से कुछ नहीं होता. दूसरी ओर अमृता कुजूर ने कहा कि बुधवार को वह शिबू सोरेन से मिली थीं. उन्होंने ही नामांकन दाखिल करने को कहा था. उनके आदेश पर नामांकन दाखिल किया है. अमृता ने दावा किया है कि वह अंतिम तिथि तक झामुमो का सिंबल जमा कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें