17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति, हर दूसरा आदमी गरीब (सोशल साइटस)

रांची. सोमवार व मंगलवार को रांची जिला स्थित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. प्रमुख दलों के प्रत्याशी दल-बल के साथ नामांकन करने पहंुच रहे हैं. लोगों ने अपनी संपत्ति भी घोषित की है. इसके साथ ही फेसबुक व ट्विटर पर समर्थकों व विरोधियों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. अमित ने […]

रांची. सोमवार व मंगलवार को रांची जिला स्थित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. प्रमुख दलों के प्रत्याशी दल-बल के साथ नामांकन करने पहंुच रहे हैं. लोगों ने अपनी संपत्ति भी घोषित की है. इसके साथ ही फेसबुक व ट्विटर पर समर्थकों व विरोधियों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. अमित ने लिखा है: जो नेता सालों साल करोड़पति हो रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए, कि ऐसा कौन का फार्मूला है, जिससे इतना अमीर हुआ जा सकता है.मो अफरोज ने लिखा है: झारखंड का दुर्भाग्य है कि यहां हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति है और हर दूसरा आदमी गरीब. इन नेताओं के कारण सबका यह हाल है. सुमेधा सक्सेना ने लिखा: झारखंड के राजा (नेता) तो अमीर हैं, लेकिन प्रजा (आम लोग) गरीब हैं. वैसे ब्यूरोक्रेट्स भी यदि अपनी संपत्ति की घोषणा करें, तो वे पीछे नहीं रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें