27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी बन गये हैं एनआरआइ : लालू प्रसाद

प्रथम चरण की चुनावी सभा करने के बाद लालू प्रसाद व प्रेमचंद गुप्ता दिल्ली गयेवरीय संवाददातारांची : राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एनआरआइ बन गये हैं.ऑस्ट्रेलिया जाकर विदेशियों को भारत लाना चाहते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी काला धन लाने की बात करते […]

प्रथम चरण की चुनावी सभा करने के बाद लालू प्रसाद व प्रेमचंद गुप्ता दिल्ली गयेवरीय संवाददातारांची : राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एनआरआइ बन गये हैं.ऑस्ट्रेलिया जाकर विदेशियों को भारत लाना चाहते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी काला धन लाने की बात करते थे, चुनाव खूब प्रचार किये कि काला धन ला देंगे. अब गिरगिट की तरह रंग बदल रह हैं. अब कहते हैं कि देखेंगे.उन्होंने कहा कि कहां है गरीबों के खाते में 15-20 लाख रुपये. होटल बीएनआर में चुनावी दौरे के पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता भी थे. पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि मीडिया खूब प्रचार किया जा रहा है कि विदेशों में डंका बज रहा है. जबकि उनका कोई डंका नहीं बज रहा है. मोदी ऑस्ट्रेलिया में गुजराती व्यपारियों, होटल व्यवसायी और हीरा व्यापारियों को दंडवत कर रहे हैं और मीडिया को खरीद कर झूठा प्रचार करवा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि रेलवे और रक्षा में विदेशी निवेश किया जा रहा है और भारत को उपभोक्ता बाजार बनाया जा रहा है. प्रथम चरण की चुनावी सभा करने के बाद लालू प्रसाद व प्रेमचंद गुप्ता मंगलवार की शाम दिल्ली चले गये हैं. श्री यादव ने कहा कि पाकिस्तान रोज फायरिंग कर रहा है पर सरकार कुछ नहीं कह रही है. उन्होंने कहा कि जब मोदी चीन के साथ गलबहियां कर रहे हैं. उसी समय चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे हुए थे. श्री प्रसाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम हुए हैं और इस कारण भारत में पेट्रोल डीजल के दाम घटे हैं. झाड़ू से सफाई करने कहते हैं अरे जो चुनाव के पहले वादा किया था उसको पूरा करो. सफाई आंदोलन के लिए सरकार केवल फोटो खिंचवा रही है. कोई योजना नहीं है. श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड में मोदी की कोई लहर नहीं है. हरियाणा की परिस्थिति अलग थी. यदि मोदी की लहर होती तो महाराष्ट्र में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत कैसे नहीं मिला. उन्होंने कहा कि झारखंड में सेक्यूलर ताकतों की जीत होगी. सूरज मंडल को बैरंग लौटायापूर्व सांसद सूरज मंडल ने मंगलवार को होटल बीएनआर में लालू प्रसाद से मुलाकात की. वह सारठ से राजद का सिंबल मांग रहे थे. श्री प्रसाद ने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सारठ से राजद ने सुरेंद्र रवानी को टिकट दे दिया है. अब इसे बदला नहीं जा सकता. घोषणा पत्र की कॉपी सौंपी गयीराजद द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किये गये चुनावी घोषणा पत्र की प्रति सौंपी गयी. पार्टी के रामकुमार यादव, डॉ मनोज कुमार व मनोज पांडेय ने प्रति सौंपी. श्री प्रसाद ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी इसे विधिवत जारी करेगी. सुबह के समय अन्नपूर्णा देवी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. श्री प्रसाद राजद के नेताओं से कहा कि जितना सीट मिला है, वह उतना पर ही कार्यकर्ता मेहनत करें और भाजपा को रोकने का काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें