सरकार से हमें सहयोग नहीं मिला : आनंद शर्मा एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू पर पार्टी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन में मोदी सरकार द्वारा कदम-कदम पर बाधा डालने का आरोप लगाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन लोगों की आलोचना की, जो नेहरू को इतिहास से मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अब जबकि नेहरूवादी अवधारणाएं चुनौतियों के दायरे में हैं, हमें न सिर्फ नेहरू ने जो निर्मित किया, उसका पालन करना है, बल्कि लोकतंत्र, समावेश और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत बनाने के लिए भी संघर्ष करना है. नेहरू के विचार साझे हित की बात है, जो सभी वर्गों से जुड़े हैं. दो दिवसीय सम्मेलन मंगलवार को समाप्त हुआ. इस मौके पर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र भी जारी किया. सोनिया ने कहा कि घोषणापत्र इन विचारों को पोषित करने की सामूहिक वचनबद्धता की पुष्टि करता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सम्मेलन आयोजन के महासचिव आनंद शर्मा ने विश्व नेताओं की मौजूदगी के बावजूद सम्मेलन के कम कवरेज के लिए मीडिया और खासकर टेलीविजन चैनलों की भी आलोचना की. कहा कि यह सरकार नहीं चाहती थी कि सम्मेलन आयोजित हो. हमें 14 नवंबर को विज्ञान भवन देने से इनकार किया गया, जबकि इसका इस्तेमाल (किसी के द्वारा) नहीं किया जा रहा था. हमें सहयोग नहीं मिला. सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को नहीं आमंत्रित किये जाने के कांग्रेस के निर्णय को उचित बताते हुए शर्मा ने कहा कि यह उचित था कि पार्टी ने उन्हें नहीं बुलाया. अगर भाजपा और आरएसएस हमें आमंत्रित करती है, तो यह हमारा अपमान होगा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी शिकायत नहीं की कि भाजपा और आरएसएस द्वारा आयोजित समारोह में उसे नहीं बुलाया गया. उन्हें यह शिकायत क्यों है कि उन्हें बुलाया नहीं गया. क्या भाजपा को कभी कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा रहा है. क्या उन्होंने हमेशा उनके मूल्यों का विरोध नहीं किया.
कांग्रेस ने नेहरू सम्मेलन को लेकर सरकार पर निशाना साधा
सरकार से हमें सहयोग नहीं मिला : आनंद शर्मा एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू पर पार्टी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन में मोदी सरकार द्वारा कदम-कदम पर बाधा डालने का आरोप लगाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन लोगों की आलोचना की, जो नेहरू को इतिहास से मिटाने का प्रयास कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement