मुंबई. शुरुआती तेजी और रिकॉर्ड ऊंंचाई पर पहुंचने के बाद आइटी, रीयल्टी तथा तेल एवं गैस शेयरों की गयी मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 14.59 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स एक समय अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर 28,282.85 अंक तक पहुंच गया था. पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 30 शेयरोंवाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और नयी ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन मुनाफावसूली से शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह सकी. अंत में सेंसेक्स 14.59 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,163.29 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह निम्न स्तर 28,119.95 अंक तक चला गया था. इससे पहले, दो दिन बाजार में तेजी दर्ज की गयी थी. सेंसेक्स सोमवार को 28,177.88 अंक पर बंद हुआ था. पिछले दो दिन में इसमें 237.24 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.85 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,425.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 8,454.50 अंक तक चला गया था. निफ्टी सोमवार रिकॉर्ड 8,430.75 अंक पर बंद हुआ था.
BREAKING NEWS
रिकॉर्ड ऊंचाई छूकर 14.59 अंक सेंसेक्स हुआ कमजोर
मुंबई. शुरुआती तेजी और रिकॉर्ड ऊंंचाई पर पहुंचने के बाद आइटी, रीयल्टी तथा तेल एवं गैस शेयरों की गयी मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 14.59 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स एक समय अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर 28,282.85 अंक तक पहुंच गया था. पुराने सारे रिकॉर्ड को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement