संवाददाता रांची. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार रियल स्टेट को भी आधार कार्ड से जोड़ेगी. इसके लिए योजना बनायी जा रही है. आधार कार्ड से जुड़ने से रियल स्टेट कारोबार में पारदर्शिता आयेगी. श्री सिन्हा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा 72 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि चुनाव के बाद भाजपा को 50 से अधिक सीट मिलेगी. स्पष्ट बहुमत की सरकार से ही राज्य में विकास हो सकता है. भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए एक समान कार्य करती है. किसी वर्ग विशेष के लिए कम या ज्यादा नहीं. काले धन पर लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहा कि लालू जी खुद दोषी है. उन्हें कोर्ट से सजा भी मिल चुकी है. काला धन पर जितना काम भाजपा ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. पहली बार एसआइटी के माध्यम से काले धन पर कार्रवाई हुई है. काला धन किसी भी देश में हो, उसे सरकार लायेगी. झारखंड का सीएम कौन होगा, के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा सीएम झारखंड को मिलेगा, जिस पर सबका भरोसा होगा.
BREAKING NEWS
रियल स्टेट भी आधार कार्ड से जुड़ेगा : जयंत सिन्हा
संवाददाता रांची. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार रियल स्टेट को भी आधार कार्ड से जोड़ेगी. इसके लिए योजना बनायी जा रही है. आधार कार्ड से जुड़ने से रियल स्टेट कारोबार में पारदर्शिता आयेगी. श्री सिन्हा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा 72 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement