पिस्कानगड़ी: प्रेम प्रसंग में पड़ कर एक महिला ने रविवार की रात अपने पति रितेश महतो (32) की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया.
सुबह ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त रितेश महतो के रूप में की गयी. पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी सहोदरी देवी और उसके प्रेमी शंकर लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि रितेश पेशे से रिक्शा चालक था. रितेश और उसकी पत्नी (नगड़ी महतो टोली निवासी) के दो बच्चे हैं. रितेश की पत्नी का मुहल्ले के ही शंकर लोहरा नामक एक युवक से दो महीनों से प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी गांववालों को भी थी. ग्रामीणों ने उन्हें समझाया भी था, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. इधर, रविवार की रात रितेश की पत्नी ने शंकर के सहयोग से रितेश की गला दबा कर हत्या कर दी. इससे पूर्व दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा. उसके शरीर पर जख्म (पीटे जाने) के निशाने थे. हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. रितेश के दोनों बच्चे रोहित और मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है.