13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डिनल से मिले हेमंत सोरेन,आशीर्वाद लिया

फोटो सुनील – आर्च बिशप हाउस में डेढ़ घंटे तक चली बैठकसंवाददाता रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आर्चबिशप हाउस में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मुलाकात की. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद कार्डिनल ने कहा कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया है. जो भी आशीर्वाद मांगेगा, उसे आशीर्वाद […]

फोटो सुनील – आर्च बिशप हाउस में डेढ़ घंटे तक चली बैठकसंवाददाता रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आर्चबिशप हाउस में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मुलाकात की. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद कार्डिनल ने कहा कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया है. जो भी आशीर्वाद मांगेगा, उसे आशीर्वाद देना उनका दायित्व है. झारखंड लड़खड़ाते हुए कब तक चलेगा? यह आदिवासियों और राज्य के अस्तित्व का सवाल है. न्याय की लड़ाई है. कार्डिनल ने मुख्यमंत्री को पोप बेनेडिक्ट 16वें की कलम और वर्तमान पोप फ्रांसिस की की-रिंग उपहार स्वरूप दिये. इससे पूर्व आर्च बिशप हाउस पहुंचने पर सीएम का स्वागत किया गया.आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष, प्रेमचंद मुरमू ने बताया कि मुख्यमंत्री के अनुसार वह ऐसा मार्ग तैयार करना चाहते हैं, जिसमें राज्य की तरक्की में कभी कोई बाधा न आये. ऑग्जिलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने सीएम से पूछा कि चुनाव के बाद कहीं महाराष्ट्र वाली स्थिति तो नहीं बनेगी, इस पर सीएम ने संकेत दिया कि ऐसा कुछ नहीं होनेवाला. बैठक में ऑग्जिलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सह रांची विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी भी मौजूद थीं. स्थानीय और स्थायी सरकार चाहता है मंच यह बैठक आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की पहल पर हुई थी. मंच के विकास सांगा ने कहा कि मंच स्थानीय और स्थायी सरकार चाहता है. ऐसी क्षेत्रीय पार्टी चाहता है, तो आदिवासी मुख्यमंत्री और आदिवासी- मूलवासी सरकार दे. प्रेमचंद मुरमू ने कहा कि झामुमो को मौका मिलना चाहिए. बैठक में हिलारियुस टोपनो, विनय मुंडू, सुदीप्तो उरांव, विल्सन हेरेंज, बलदेव पूरती, वाल्टर कंडुलना, पास्कल आइंद, ऑस्कर सुरीन भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें