एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के भारी सुरक्षा बंदोबस्तवाले आवास के बाहर बीएसएफ के एक जवान ने ‘दुर्घटनावश’ करीब आठ राउंड गोलियां दाग दीं, जिसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. गुपकार रोड स्थित आवास के बाहर जब यह हादसा हुआ उस समय उमर अपने घर पर नहीं थे. वह चुनाव प्रचार के लिए कश्मीर घाटी से बाहर गये हुए थे. उधर, बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘कांस्टेबल कुणाल घोष को सीएम आवास के बाहर आसपास की सुरक्षा में ड्यूटी पर लगाया गया था. सोमवार सुबह उसने दुर्घटनावश कई राउंड गोलियां चला दीं. गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ. कांस्टेबल पर उसके सहकर्मियों ने काबू पा लिया. उससे हथियार छीन लिया.’ बीएसएफ प्रवक्ता ने घोष द्वारा चलायी गयी गोलियों की संख्या के बारे में सही सही जवाब नहीं दिया, लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल से सात आठ राउंड गोलियां चलायीं. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. कौन है कुणाल घोष बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2012 में भरती हुआ कुणाल घोष शारीरिक रूप से स्वस्थ था, लेकिन सोमवार सुबह उसने कुछ अजीब तरीके से बरताव करना शुरू कर दिया था. इस समय वह किसी से बात नहीं कर रहा है. प्रवक्ता ने बताया,’ मामले की जांच पूरी होने तक उसे फिर से ड्यूटी पर नहीं लगाया जायेगा. डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया है.’ कोट:”श्रीनगर में मेरे आवास पर तैनात बीएसएफ के जवान की आज की घटना को तव्वजो नहीं देते हुए, मेरा अपनी सुरक्षा टीम में पूरा भरोसा है. उमर अब्दुला, मुख्यमंत्री का ट्विट
उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर बीएसएफ जवान ने चलायी गोली
एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के भारी सुरक्षा बंदोबस्तवाले आवास के बाहर बीएसएफ के एक जवान ने ‘दुर्घटनावश’ करीब आठ राउंड गोलियां दाग दीं, जिसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. गुपकार रोड स्थित आवास के बाहर जब यह हादसा हुआ उस समय उमर अपने घर पर नहीं थे. वह चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement