रांची: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अस्थिरता के कारण पिछले 14 साल में झारखंड का विकास नहीं हो पाया. केंद्र सरकार ने पूवरेत्तर राज्यों को विकसित करने का संकल्प लिया है.
इसका केंद्र झारखंड और रांची को बनाया गया है. देश के 10 राज्यों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की योजना बनाया गयी है. इसमें झारखंड को शामिल किया है. रांची में एक कृषि अनुंसधान केंद्र भी खोला जायेगा. केंद्र सरकार कृषि अनुसंधान को लेकर गंभीर है.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को पत्र लिख कर काम शुरू करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, लेकिन झारखंड की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों की ओर से प्रस्ताव मिले हैं. झारखंड की वर्तमान सरकार कृषि के क्षेत्र में विकास को लेकर गंभीर नहीं है. श्री सिंह रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह झारखंड में बनी अब तक की सबसे खराब सरकार है. मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में मंत्री को जेल जाना पड़ा. यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य की जनता ने कांग्रेस मुक्त झारखंड बनाने का मन बना लिया है. जनता इस बार झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं. जनता से राय लेकर उन्होंने जन-धन योजना, स्वच्छता अभियान शुरू किया है. श्री मोदी ने देश के आर्थिक सशक्तीकरण को लेकर काम शुरू कर दिया है. इसमें लोगों की सीधी भागीदारी है. केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में कृषि को अहम स्थान दिया गया है.