10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करात ने जनता परिवार की एकजुटता के लिए जारी प्रयास का स्वागत किया

पटना. माकपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात ने भाजपा को रोकने के लिए जनता परिवार की एकजुटता के प्रयास का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि वे उनसे संसद में समन्वय स्थापित करें. उन्होंने कहा कि वे जनता परिवार की एकजुटता के लिए जारी प्रयास का स्वागत करते हैं. यह केंद्र की राजग सरकार […]

पटना. माकपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात ने भाजपा को रोकने के लिए जनता परिवार की एकजुटता के प्रयास का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि वे उनसे संसद में समन्वय स्थापित करें. उन्होंने कहा कि वे जनता परिवार की एकजुटता के लिए जारी प्रयास का स्वागत करते हैं. यह केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकता को निश्चित तौर पर शक्ति प्रदान करेगा. माकपा और अन्य वामदल एकजुट हो रहे जनता परिवार का समर्थन करने से पूर्व उसकी नीतियों और कार्यक्रम को देखेगी, लेकिन इस महीने के अंत में शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एकजुट हो रहे जनता परिवार के साथ समन्वय स्थापित किया जायेगा. राजग सरकार ग्रामीण इलाके में रोजगार के अवसर प्रदान करनेवाली मनरेगा योजना के राष्ट्रव्यापी स्वरूप को समाप्त कर इस केंद्रीय योजना के तहत राज्यों को मिलनेवाली राशि में कटौती कर रही है. उन्होंने दावा किया मनरेगा के तहत दी जानेवाली राशि में राजग सरकार ने करीब 50 प्रतिशत की कटौती कर दी है, जिससे ग्रामीण इलाकों के परिवारों को मिलनेवाला रोजगार प्रभावित होगा. मनरेगा के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहे त्रिपुरा में मनरेगा की राशि में 47 फीसदी की कटौती की गयी है. मनरेगा के तहत रोजगार सृजन के राष्ट्रीय औसत 45 दिनों की तुलना में त्रिपुरा में 88 दिनों का रोजगार सृजित हो रहा है. करात ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू किये गये श्रम कानून औद्योगिक घरानों को बड़े पैमाने पर कामगारों की छंटनी में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ‘गरीब विरोधी’ और ‘जन विरोधी’ नीतियों के खिलाफ माकपा आगामी 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी ‘प्रतिशोध दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है और वामदल संसद का घेराव करेंगे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार मनरेगा की राशि में कटौती किये जाने के विरोध में दिल्ली में आयोजित उक्त प्रदर्शन में आगामी 26 नवंबर को भाग लेंगे. मनरेगा की राशि में कटौती, औद्योगिक घरानों के पक्ष में श्रम कानून बनाने और भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव सहित केंद्र द्वारा बनायी गयी कुल नौ नीतियों के खिलाफ वामदल आगामी पांच दिसंबर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ेगी. करात ने कहा कि सभी छह वामदल माकपा, भाकपा माले, फारवर्ड ब्लॉक, आरएसपी, एसयूसीआइ और भाकपा अगले महीने पंद्रह दिनों तक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलायेगी. केंद्र की जन विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रविवार को यहां आयोजित धरना में भाग लेने आये करात ने प्रदेश की जदयू सरकार के कार्यकाल के दौरान दलित, महादलित और महिलाओं पर कथित बढ़ते अत्याचार पर चिंता जतायी और आरोप लगाया कि कमजोर वर्ग पर हो रहे अत्याचार को रेाकने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.देश में भाजपा के उभरने के बारे में करात ने कहा कि इसके लिए मुख्य रूप से केंद्र की पिछली यूपीए सरकार का काम नहीं करना जिम्मेवार है. पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांगे्रस पर तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वहां वामदल अपने खोयी हुई राजनीतिक जमीन को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और राजग सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का समर्थन करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर प्रहार करते हुए करात ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा सरकार का साथ देकर अपनी धर्मनिरपेक्ष विश्वसनीयता को खो दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें