27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू पर दो दिन का वैश्विक सम्मेलन आज से

नेहरु की विरासत को रेखांकित किया जायेगात्र80 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं सम्मेलन मेंत्रब्रिटेन की लेबर पार्टी ने शामिल होने की सहमति दीत्रसोशलिस्ट इंटरनेशनल भी अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगात्ररूस, चीन और वियतनाम की पार्टियां भी शामिल होंगेत्रबांग्लादेश की अवामी लीग और नेपाली कांग्रेस से भी लोग आयेंगेत्रमलयेशिया की यूएमएनओ ने सम्मेलन में शामिल होने […]

नेहरु की विरासत को रेखांकित किया जायेगात्र80 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं सम्मेलन मेंत्रब्रिटेन की लेबर पार्टी ने शामिल होने की सहमति दीत्रसोशलिस्ट इंटरनेशनल भी अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगात्ररूस, चीन और वियतनाम की पार्टियां भी शामिल होंगेत्रबांग्लादेश की अवामी लीग और नेपाली कांग्रेस से भी लोग आयेंगेत्रमलयेशिया की यूएमएनओ ने सम्मेलन में शामिल होने की सहमति दीएजेंसियां, नयी दिल्लीसत्ता खोने के छह महीने बाद कांग्रेस पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती का इस्तेमाल सभी गैर भाजपा और गैर एनडीए दलों को धर्मनरपेक्षता की छतरी तले एकजुट करने की कोशिश करती प्रतीत हो रही है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री की विरासत और विश्व के प्रति उनके नजरिये को रेखांकित करने के लिए सोमवार से यहां दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. इसमें कई अंतरराष्ट्रीय नेता तथा भारत और विदेशों से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.सम्मेलन की एक बड़ी विशेषता यह है कि इसमें भाजपा विरोधी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा या इसके सहयोगी दलों के किसी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. सभी वाम दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल सेक्युलर, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य दलों के नेताओं को बुलाया गया है, जो नेहरू के विचारों के भारत में भरोसा रखते हैं. भाजपा आरोप लगा रही है कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं करने के फैसले से कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता झलकती है और यह राष्ट्र का अपमान है.सोनिया गांधी ने पिछले हफ्ते एनसीपी प्रमुख शरद पवार को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था, लेकिन महाराष्ट्र में विश्वासमत के दौरान एनसीपी द्वारा भाजपा को समर्थन दिये जाने के बाद कांग्रेस अब असमंजस में दिख रही है.राहुल समेत नौ लोगअंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए कांग्रेस के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नेता पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी होंगे. इसके अन्य सदस्यों में जयराम रमेश, एम वीरप्पा मोइली, अंबिका सोनी, राजीव साटव, अशोक तंवर और सुष्मिता देव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें