फोटो—अमित/सुनील ………………………………प्रभात खबर की इस रैली से मतदाताओं में जागरूकता आयेगी. यह अच्छी कोशिश है. वोट से ही राज्य का विकास हो सकता है. स्थायी सरकार की आवश्यकता है. इसके लिए हर मतदाता को जागरूक होना होगा.आफताब आलम ,सचिव झारखंड डिसएबल स्पोर्टस एंड वेलफेयर एसोसिएशन……………………………………….मतदान करना हमारा कर्तव्य है. हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा. प्रभात खबर का आओ हालात बदलें अभियान लोगों को जागरूक करेगा. जो लोग सोये हैं उन्हें जगायेगा. लोगों को वोट का महत्व समझना होगा. कुलदीप नारायण गुप्ता, रांची जिला रौनियार वैश्य समिति ……………………………………………………. झारखंड का हालात बदलना है, तो लोगों को हर हाल में घर से बाहर निकलना होगा. मजहब, जाति से ऊपर उठ कर वोट करना होगा. प्रभात खबर ने पहल कर दी है अब हम लोगों को आगे आने की जरूरत है. मो. मोइन, नौजवान कमेटी आजाद बस्ती……………………………………हर व्यक्ति को मतदान के लिए आगे आना चाहिए. जागरूकता का अभाव है, लेकिन पहले की अपेक्षा लोग बहुत जागरूक हुए हैं. अब जनता की बारी है. प्रभात खबर ने अच्छी पहल की है, जिसका हम स्वागत करते हैं.आरके साहु, अध्यक्ष, लोअर करमटोली विकास समिति………………………………………..मतदान से ही हम अच्छे नेता का चुनाव कर सकते हैं. हम लोगों को घर से बाहर निकल कर मतदान करना होगा. आओ हालात बदलें की यह मुहिम तभी सफल होगी, जब हम अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर सकेंगे. अनुज कुमार लाल, रांची जिला बार एसोसिएशन …………………………………..हर पेशा और वर्ग के लोगों को समझ कर नेता का चुनाव करना होगा. यह पछतावा नहीं रहे कि आपका एक वोट खराब हो गया. अच्छे नेता का चुनाव करें और राज्य के विकास में योगदान दें. यह संकल्प सबको लेना होगा. पीडी सखुजा, अध्यक्ष ऑल इंडिया मोटर्स पार्ट ………………………………………युवाओं को आगे आने की जरूरत है. ये ही देश और राज्य की तसवीर बदल सकते हैं. हम युवाओं के बीच मतदान करने का संदेश पहुंचाएंगे. प्रभात खबर ने अच्छा प्रयास किया है. इसे हर सामाजिक और धार्मिक संगठनों को करना चाहिए.गोविंद झा, सचिव बाल विकास मंच………………………………………….प्रभात खबर का यह प्रयास प्रशंसनीय है. मतदान का संदेश पहुंचाने का जो प्रयास किया गया है, यह बहुत कठिन कार्य है. पोस्टर और पंप्लेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इससे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. गोविंद झा, सचिव झारखंड बुड बॉल संघ…………………………………….राज्य के विकास के लिए अच्छे नेता और सुदृढ़ सरकार को चुनने की जरूरत है. स्थायी सरकार ही राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. प्रभात खबर ने जो प्रयास किया है उसे गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है.राजीव रंजन, उपाध्यक्ष झारखंड लेग क्रिकेट…………………………………..अब समाज के लोगों को आगे आना होगा. अपने अधिकार को समझना होगा, तभी राज्य और देश का कल्याण हो सकता है. हम अपने परिवार और नजदीक के लोगों को जागरूक करें और वोट का महत्व बतायें. आदिल जहीद, प्रवक्ता झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ …………………………………….मतदान के दिन को हम त्योहार की तरह लें. उत्साह के साथ इस दिन बूथ सेंटर पर जायें और मत का प्रयोग करें. प्रभात खबर ने यह अच्छी शुरुआत की है. इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. लोग जागरूक होंगे. उदयशंकर चौधरी, मीडिया प्रभारी श्री शिव मंडल ……………………………………………युवा ही इस देश को परिवर्तित कर सकता है, इसलिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. खिलाड़ी हो या विद्यार्थी सब मतदान करें. आओ हालात बदलें के बैनर तले जागरूकता का यह संदेश लोगांे तक पहुंचाना है. सुरजीत, कॉपल टू झारखंड एयर स्काट्रन एनसीसी……………………………………….जब मतदान नहीं करना है, तो किसी को आलोचना भी नहीं करना चाहिए. मतदान करने वाले अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, तभी राज्य का कल्याण होगा. प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है. शंभु प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज …………………………….प्रभात खबर का यह प्रयास लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित होगा. जब मतदान होगा तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा. हमारा एक वोट पूरे राज्य की तसवीर बदल सकता है. इसलिए अपने मत का उपयोग अवश्य करें. भगवती प्रसाद, अध्यक्ष सेंट्री वेयर मरचेंट एसोसिएशन ………………………………..हालात तभी बदलेगा जब हम प्रयास करेंगे. रविशंकर जी ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंपेन किया है. प्रभात खबर का प्रयास अच्छा है. वोट से ही हम राज्य की तसवीर बदल सकते हैं.ऋषि शाहदेव टीचर, ऑर्ट ऑफ लिविंग
आओ हालात बदले का कार्यक्रम
फोटो—अमित/सुनील ………………………………प्रभात खबर की इस रैली से मतदाताओं में जागरूकता आयेगी. यह अच्छी कोशिश है. वोट से ही राज्य का विकास हो सकता है. स्थायी सरकार की आवश्यकता है. इसके लिए हर मतदाता को जागरूक होना होगा.आफताब आलम ,सचिव झारखंड डिसएबल स्पोर्टस एंड वेलफेयर एसोसिएशन……………………………………….मतदान करना हमारा कर्तव्य है. हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement