द्वितीय चरण का नामांकन खत्म, तृतीय चरण का नामांकन शुरू सुदेश महतो सहित 16 प्रत्याशियों ने खरीदे परचे रांची: झारखंड विधानसभा के द्वितीय चरण के तहत नामांकन के आज अंतिम दिन मांडर विधानसभा के लिए पांच प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. रिर्टनिंग ऑफिसर के समक्ष अपने प्रस्तावक के साथ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों के फोटोग्राफी और विडियोग्राफी दोनों करायी गयी. समय खत्म होने तक कुल 14 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया,जबकि तमाड़ विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. शुक्रवार को मांडर सीट से झामुमो के बुधवा उरांव,समाजवादी पार्टी के सुखमनी तिग्गा, निर्दलीय अजय तिर्की, पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने निर्दलीय, विनोद कुमार भगत ने समता पार्टी से नामांकन किया. प्रत्याशियों की चल अचल संपत्ति: नाम:देवकुमार धान, निर्दलीय पेशा: व्यापार शिक्षा: स्नातक चल अचल संपत्ति(अनुमानित): 1.9111810 करोड़ नाम: सुखमनी तिग्गा समाजवादी पार्टी पेशा: कृषि शिक्षा: बीएड चल अचल संपत्ति(अनुमानित): 1.73 लाख नाम: अजय तिर्की निर्दलीय पेशा: व्यापार शिक्षा: मैट्रिक चल अचल संपत्ति(अनुमानित): 1.90 लाख नाम: बुधवा उरांव झामुमो पेशा: शिक्षा: मैट्रिक चल अचल संपत्ति (अनुमानित): 11.80 लाख कांके से इन्होंने लिया नामांकन पत्र: डॉ जीतू चरण राम भाजपा सुरेश बैठा कांग्रेस खिजरी से दो ने लिया पत्र: हाबिल प्रेम मिंज फुलोमीना मुंडा हटिया से नौ ने लिया पत्र: सुभाष मुुंडा सीपीआइ वासुदेव प्रसाद निर्दलीय सुपर्णा दत्ता निर्दलीय अकलीमा खातुन बसपा संजय कुमार साहु निर्दलीय रजनीकांत चौबे हम किसान पार्टी सीमा शर्मा बीजेपी राजेंद्र प्रसाद साहु सदान विकास पार्टी आजम अहमद आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच सिल्ली से तीन ने खरीदा पत्र रंगोवती देवी भाकपा दिनेश प्रसाद साहु कांग्रेस सुदेश कुमार महतो आजसू
BREAKING NEWS
मांडर विधानसभा के लिए पांच ने किया नामांकन
द्वितीय चरण का नामांकन खत्म, तृतीय चरण का नामांकन शुरू सुदेश महतो सहित 16 प्रत्याशियों ने खरीदे परचे रांची: झारखंड विधानसभा के द्वितीय चरण के तहत नामांकन के आज अंतिम दिन मांडर विधानसभा के लिए पांच प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. रिर्टनिंग ऑफिसर के समक्ष अपने प्रस्तावक के साथ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement