17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से लूटी गयी हाइव के साथ दो गिरफ्तार

खेलगांव मोड़ से हुई गिरफ्तारीएक नालंदा और दूसरा सिल्ली का निवासीरांची. सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह खेलगांव मोड़ से गया से लूटी गयी एक हाइवा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हाइवा की लूट गत गुरुवार की शाम 5.30 बजे गया मुफस्सिल थाना के हरलीगांव से हुई थी. हाइवा […]

खेलगांव मोड़ से हुई गिरफ्तारीएक नालंदा और दूसरा सिल्ली का निवासीरांची. सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह खेलगांव मोड़ से गया से लूटी गयी एक हाइवा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हाइवा की लूट गत गुरुवार की शाम 5.30 बजे गया मुफस्सिल थाना के हरलीगांव से हुई थी. हाइवा के साथ नालंदा निवासी संजू पासवान और सिल्ली निवासी अशोक रजक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से बरामद हाइवा को जब्त कर लिया है. पूछताछ में संजू पासवान ने बताया कि वह लूट की घटना में खुद शामिल नहीं था. उसे पप्पू ठाकुर नामक एक व्यक्ति ने दो हजार रुपये देकर हाइवा को रांची के कांटाटोली तक पहुंचाने के लिए कहा था. जबकि अशोक ने पूछताछ में बताया कि वह जमशेदपुर में काम करता है. वह अपने काम के सिलसिले में गया में था. जहां उसे एक हाइवा में बैठा दिया गया और कहा गया कि रांची चले जाओ. जानकारी के अनुसार गत गुरुवार की शाम गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अपराधियों ने हाइवा के चालक और खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर हाइवा लूट लिया था. बाद में अपराधियों ने हाइव के चालक और खलासी को बांध कर खेत में फेंक दिया था. जब हाइव के मालिक को इस बात की सूचना मिली. तब उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अपने परिजनों को दी. हाइवा के मालिक ने घटना की सूचना रांची बरियातू थाना क्षेत्र निवासी अपने एक रिश्तेदार को भी दी थी. जिन्हें देर रात पता चला कि हाइवा लेकर ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा पार करते हुए दो लोग बूटी मोड़ की ओर जा रहे है. इसके बाद वे हाइवा का पीछा करने लगे. सुबह तीन बजे के करीब सदर थाना के जमादार अवधेश कुमार मिश्रा खेलगांव के पास गश्ती पर थे. इस बात की सूचना मिलते ही उन्होंने हाइव को रोका. इसके बाद हाइवा में सवार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें