27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपम को नौवां रैंक, बने राजधानी टॉपर

रांची: आइआइटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस) में झारखंड के 450 से अधिक छात्रों ने सफलता पायी है. शुक्रवार को घोषित नतीजे में राज्य के दो बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनायी है. हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को देश भर में पांचवां व रांची अनुपम खंडेलवाल को नौवां रैंक मिला है. अनुपम आइएएस अधिकारी केके […]

रांची: आइआइटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस) में झारखंड के 450 से अधिक छात्रों ने सफलता पायी है. शुक्रवार को घोषित नतीजे में राज्य के दो बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनायी है. हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को देश भर में पांचवां व रांची अनुपम खंडेलवाल को नौवां रैंक मिला है. अनुपम आइएएस अधिकारी केके खंडेलवाल के पुत्र हैं. अबतक की सूचना के मुताबिक अनुपम राजधानी के टॉपर बताये जा रहे हैं. इसी परिवार के अनिकेत खंडेलवाल को 56वां रैंक मिला है.

अनिकेत हजारीबाग के रहनेवाले हैं. रांची निवासी ऑटो चालक के पुत्र अभिषेक को 4731वां रैंक मिला है.

राज्य के 1500 छात्रों ने परीक्षा दी थी
दो जून को देश भर में 1.50 लाख परीक्षार्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी. नतीजे ऑल इंडिया रैंकिंग और कैटेगरी रैंक के आधार पर तय किये गये हैं. एआइआर टॉपर हैदराबाद के पी साईं संदीप रेड्डी को पहला स्थान मिला है. जमशेदपुर के दिव्य ज्योति राय को 351वां रैंक मिला है. उन्होंने झारखंड कंबाइंड में मेडिकल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था. इस परीक्षा में रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग समेत राज्य के अन्य हिस्सों से 1500 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस बार मुख्य परीक्षा में सिर्फ वैसे अभ्यर्थियों को ही शामिल किया गया था, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये थे. जेइइ एडवांस -2014 की परीक्षा में भौतिकी, रसायन व गणित की परीक्षा दो सत्रों में ली गयी थी.

टॉप 20 प्रतिशत सफल छात्रों का होगा एडमिशन
इस परीक्षा में टॉप 20 प्रतिशत सफल अभ्यर्थी ही आइआइटी भुवनेश्वर, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कानपुर, मुंबई, खड़गपुर, मद्रास, मंडी, पटना, राजस्थान, रुड़की, वाराणसी और रोपड़ में दाखिला ले पायेंगे. आइआइटी में सफल छात्रों को स्नातक स्तर के पाठय़क्रमों में दाखिला लेने के लिए सीबीएसइ के संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा इकाई के कार्यकारी निदेशक की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं.

इन संस्थानों में भी दाखिले का अवसर
नतीजों के आधार पर आइआइटी बनारस हिंदू विवि, आइएसएम धनबाद, राजीव गांधी इंस्टीटय़ूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी रायबरेली, इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणो, तिरुवनंतपुरम और इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी (टीएस चाणक्या, नवी मुंबई), मेरीन इंजीनियरिंग एंड रीसर्च इंस्टीटय़यूट कोलकाता, नेशनल मेरीटाइम अकादमी चेन्नई, मेरीन इंजीनियरिंग एंड रीसर्च इंस्टीटय़ूट मुंबई और विशाखापत्तनम में भी सफल छात्रों को दाखिले का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें