7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे की भी हत्या

नामकुम: थाना क्षेत्र के बुंडूबेड़ा गांव में बुधवार शाम ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में जानकी उरांव (35) नामक एक व्यक्ति को मार डाला. आरोप है कि जानकी गांव की ही सावित्री देवी (55) का सिर काट कर पूरे गांव में घूमा रहा था. उसकी हैवानियत को देख कर ग्रामीण गुस्से में आ गये और […]

नामकुम: थाना क्षेत्र के बुंडूबेड़ा गांव में बुधवार शाम ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में जानकी उरांव (35) नामक एक व्यक्ति को मार डाला. आरोप है कि जानकी गांव की ही सावित्री देवी (55) का सिर काट कर पूरे गांव में घूमा रहा था. उसकी हैवानियत को देख कर ग्रामीण गुस्से में आ गये और गोलबंद होकर जानकी को पीट-पीट कर मार डाला़.

क्या है मामला : ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार को सावित्री गांव के पास ही बकरियां चरा रही थी़ इसी दौरान जानकी उरांव धारदार हथियार लेकर सावित्री के पास आया व उससे किसी बात को लेकर बकझक करने लगा़ इसी क्रम में जानकी ने सावित्री के गर्दन पर वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया़ जानकी पर इस कदर हैवानियत सवार था कि उसने सावित्री के कटे सिर को उठाया व पूरे गांव में घूम कर सावित्री के घर पहुंचा तथा घर के अंदर सिर को रखा व दुबारा घटनास्थल पर जाकर धड़ के पास बैठ गया़ इधर, जानकी को सिर हाथ में पकड़ कर लाता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गयी. देखते ही देखते इस निर्मम हत्या की बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. करीब आधे घंटे के अंदर बुंडुबेड़ा, बुतियो व देवगामी गांव के लोग जमा हुए व लाठी डंडे से पीट जानकी को मार डाला.

सनकी किस्म का था : जानकी के बारे में बताया जाता है कि वह सनकी किस्म का व्यक्ति था. कुछ वर्ष पूर्व उसने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी थी़ उस मामले में वह कई सालों तक जेल में रहा व रिहा होने के बाद अकेला ही रहता था़ इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मगर इलाका संवेदनशील होने के कारण पुलिस गुरुवार सुबह घटनास्थल पहुंची व दोनों शवों को बरामद किया़ बाद में पंचनामा कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवा दिया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें