27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगसीर बदी नवमी महोत्सव शुरू

श्री राणी सती मंदिर कमेटीतसवीर सुनील गुप्ता की रांची: श्री राणी सती मंदिर कमेटी रांची के तत्वावधान में आयोजित मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को विधि विधान के साथ किया गया. प्रात संध्या पांच बजे राजधानी के विभिन्न जल स्त्रोतों से जल संचय किया गया. दिन के 11 बजे गणेश पूजन एवं ध्वज […]

श्री राणी सती मंदिर कमेटीतसवीर सुनील गुप्ता की रांची: श्री राणी सती मंदिर कमेटी रांची के तत्वावधान में आयोजित मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को विधि विधान के साथ किया गया. प्रात संध्या पांच बजे राजधानी के विभिन्न जल स्त्रोतों से जल संचय किया गया. दिन के 11 बजे गणेश पूजन एवं ध्वज पूजन किया गया, जिसमें रतन जालान पत्नी के साथ शामिल हुए. शाम चार बजे हवन किया गया. इस अवसर पर कमेटी के ज्ञान प्रसाद जालान, सतीश तुल्सयान, गजानंद अग्रवाल, अमर पोद्दार, दिनेश टेकरीवाल, विकास वंसल, पवन शर्मा, चंद्रकांत झुनझुनवाला, शरत बाजोरिया, सुमित अग्रवाल, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे. 14 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा महोत्सव के तहत 14 नवंबर को मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा दिन के 10 बजे मंदिर परिसर से निकल कर रातू रोड, हरमू रोड, गाड़ीखाना, जेजे रोड, कार्टसराय रोड, गांधी चौक, महावीर चौक, मैकी रोड, रातू रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर तक आयेगी. शोभायात्रा में 501 महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल होंगी. इसमें दादी की तसवीर मुख्य रथ पर विराजमान होगी. शोभायात्रा के आगे स्कूली बच्चे सहित भजन मंडली की टीम चलेगी. 15 नवंबर को अखंड ज्योत सुबह सात बजे प्रज्ज्वलित किया जायेगा. दिन के आठ बजे मंगला पाठ, अपराह्न दो बजे सुंदरकांड पाठ, भजन संकीर्तन शाम पांच बजे, अष्टमी जागरण रात्रि 11 बजे से एक बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें