13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदिति बनीं व्हाइट हाउस में एलजीबीटी समुदाय की मुख्य संपर्ककर्ता

वॉशिंगटन. भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अदिति हार्दिकर को व्हाइट हाउस में एलजीबीटी समुदाय (समलैंगिक और किन्नर) तथा एएपीआइ समुदाय (एशियन अमेरिकन एंड पैसेफिक आइलैंडर) के लोगों के साथ संपर्क के लिए महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि हाल तक एलजीबीटी लीडरशिप काउंसिल एट डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की निदेशक […]

वॉशिंगटन. भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अदिति हार्दिकर को व्हाइट हाउस में एलजीबीटी समुदाय (समलैंगिक और किन्नर) तथा एएपीआइ समुदाय (एशियन अमेरिकन एंड पैसेफिक आइलैंडर) के लोगों के साथ संपर्क के लिए महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि हाल तक एलजीबीटी लीडरशिप काउंसिल एट डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की निदेशक रही हार्दिकर ने व्हाइट हाउस में इस महत्वपूर्ण पद पर एक अन्य भारतीय अमेरिकी गौतम राघवन का स्थान लिया है. अब राघवन गिल फाउंडेशन से जुड़ गये हैं. उन्होंने बताया कि हार्दिकर ‘ऑफिस ऑफ पब्लिक एंगेजमेंट’ में ‘एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ पब्लिक एंगेजमेंट’ का प्रभार संभाला. अधिकारी ने बताया कि नयी भूमिका में हार्दिकर समलैंगिक, किन्नर और ट्रांसजेंडर समुदाय तथा एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत द्वीपीय समुदाय की मुख्य संपर्ककर्ता होंगी. व्हाइट हाउस से जुड़ने से पहले, उन्होंने ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी’ की एलजीबीटी नेतृत्व परिषद की निदेशक और एएपीआइ नेतृत्व परिषद की निदेशक का प्रभार संभाला था. तब उन्होंने संसाधन जुटाए और लोकतांत्रिक मुद्दों पर समुदाय के नेताओं को सक्रिय किया था. उन्होंने वर्ष 2013 में प्रेसीडेंशियल इनॉग्रल कमेटी में एलजीबीटी वित्त निदेशक और एलजीबीटी वोटर आउटरीच की तथा ‘एलजीबीटी फायनेंस फॉर द 2012 ओबामा-बाइडेन प्रेसीडेंट कैंपेन’ की उप निदेशक की भूमिका भी निभायी. मिशिगन-एन अरबोर विश्वविद्यालय की स्नातक हार्दिकर ने अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है. राघवन ने व्हाइट हाउस में हार्दिकर की नियुक्ति का स्वागत किया है. वाशिंगटन ब्लेड ने राघवन को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘अदिति ने पूरी निष्ठा, समर्पण और एकजुटता के साथ कई साल तक राष्ट्रपति ओबामा के लिए काम किया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें