फोटो सुनील / हटिया- हटिया में आनंद का महोत्सव – 2014 का दूसरा दिन संवाददाता रांची यीशु छुड़ाता है मिनिस्ट्री द्वारा सिंह मोड़,हटिया में आयोजित चंगाई व छुटकारा प्रार्थना सभा ‘आनंद का महोत्सव – 2014’ के दूसरे दिन मुख्य वक्ता, डॉ एडिथ प्रकाश ने कहा कि यीशु हमें शांति, आनंद व एक नया जीवन देने के लिए आये. आज लोग कई तरह के सवालों से जूझ रहे हैं, जिनके जवाब यीशु के पास हैं. वह चंगाई देते हैं. वे प्रार्थनाओं का प्रत्युत्तर देने वाले ईश्वर हैं. इस अवसर पर डॉ फेलिक्स प्रकाश, डॉ एडिथ प्रकाश, पास्टर अनिल रेव्हन, पास्टर जेसन मड़की व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. आयोजन प्रतिदिन शाम पांच से 8.30 बजे तक किया गया है. फोटो सुनील / एचपीडीसीसमय बुरा हो, तो प्रभु पर करें विश्वास : पास्टर फेलिक्स – एचपीडीसी सभागार में पास्टर्स सेमिनारसंवाददाता रांची एचपीडीसी में मंगलवार को पास्टर्स सेमिनार हुआ, जिसमें पास्टर फेलिक्स ने कहा कि यदि समय बुरा हो, हतोत्साहित महसूस कर रहे हों, तो यीशु की प्रतिज्ञा व उनकी उपस्थिति पर विश्वास करें. इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की, पास्टर ट्रेंट गार्मोन, पास्टर विलियम स्वानफोर्ड, बिशप अनिल रेव्हन, रेव्ह उरबानुस मिंज, ब्रदर वाचमैनी जॉब, पास्टर आलोक कच्छप, पास्टर जेसन मड़की व अन्य मौजूद थे. फोटो सुनील / डंगराटोलीसशक्त और बदलाव लाने वाला हो नेतृत्व : लकड़ा- वाइएमसीए- वाइडब्ल्यूसीए वीक ऑफ प्रेयर संवाददाता रांचीवाइएमसीए – वाइडब्ल्यूसीए वीक ऑफ प्रेयर व वर्ल्ड फेलोशिप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्य वक्ता प्रमोद चंद लकड़ा ने वाइडब्ल्यूसीए,डंगराटोली में प्रार्थना सभा की अगुवाई की. उन्होंने कहा कि नेतृत्व सशक्त और बदलाव लाने वाला होना चाहिए. वर्तमान में यह बिका हुआ और बात बनाने वाला प्रतीत होता है. न्याय, प्यार, लोगों की सुधि लेने जैसे जैसे गुण ईश्वरीय हैं. हम मनुष्य ईश्वर की छवि में बनाये गये हैं, इसलिए ये गुण हम में भी प्रकट होने चाहिए. हमें अपनी सेवा के कार्यों के माध्यम से इसे प्रकट करना है. उन्होंने ईश्वर की अनुपस्थिति व उपस्थिति के संदर्भ में भी जानकारियां दी. 12 नवंबर को वाइएमसीए सिटी ब्रांच व 14 को वाइएमसीए कांटाटोली में विशेष प्रार्थना की जायेगी. 14 को वाइएमसीए पीस डे भी मनाया जायेगा.
प्रार्थनाओं का प्रत्युत्तर देते हैं यीशु : सिस्टर एडिथ …… चर्च के तीन समाचार
फोटो सुनील / हटिया- हटिया में आनंद का महोत्सव – 2014 का दूसरा दिन संवाददाता रांची यीशु छुड़ाता है मिनिस्ट्री द्वारा सिंह मोड़,हटिया में आयोजित चंगाई व छुटकारा प्रार्थना सभा ‘आनंद का महोत्सव – 2014’ के दूसरे दिन मुख्य वक्ता, डॉ एडिथ प्रकाश ने कहा कि यीशु हमें शांति, आनंद व एक नया जीवन देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement