रांची: राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीडी राम 27 अप्रैल को भाजपा का दामन थामेंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में वह सदस्यता लेंगे. श्री राम कांके विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. वह पिछले कुछ महीने से कांके के कई इलाकों में सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं.
सेवानिवृत्ति के बाद से ही श्री राम के राजनीतिक दल में जाने की चर्चा हो रही थी. कई प्रमुख पार्टियों ने उनसे संपर्क भी किया था.
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांके विस सीट के लिए किसी अच्छे उम्मीदवार की तलाश पार्टी कर रही है. कांके अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. पिछले कई वर्षो से कांके सीट भाजपा के कब्जे में है. यहां के विधायक रामचंद्र बैठा को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित भी किया गया था. पार्टी नये चेहरे के तलाश में है.