रांची: सीमा राय का मामला सामने आने के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम सोमवार को दिन भर एजी मोड़ स्थित अपने सरकारी आवास में रहे.
क्षेत्र से आनेवाले इक्का-दुक्का मुलाकाती से भी नहीं मिले. मीडिया से कोई बात नहीं की. उनके आवास पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. मीडिया को बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है. आवास की पहली मंजिल पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. इस वजह से बैद्यनाथ राम को यह भी नहीं बताया जा सकता कि उनसे मिलने कौन आया है.
सुबह 10 बजे तक पूर्व मंत्री का मोबाइल फोन चालू था. हालांकि, वे फोन करने पर कोई जवाब नहीं दे रहे थे. पूरी घंटी बज कर फोन डिस्कनेक्ट हो जा रहा था. बाद में उन्होंने मोबाइल भी बंद कर दिया.