17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट करें, यह एक शहादत है : बुनई हसनी

रांची: वोट अवश्य करें, यह एक शहादत है. इस्लाम में शहादत का विशेष महत्व है. उक्त बातें ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने खास बातचीत के क्रम में कही. वह रांची आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग समाज में मतदाताओं को जगाने का कार्यक्रम कर रहे हैं, ताकि वे जागे […]

रांची: वोट अवश्य करें, यह एक शहादत है. इस्लाम में शहादत का विशेष महत्व है. उक्त बातें ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने खास बातचीत के क्रम में कही.

वह रांची आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग समाज में मतदाताओं को जगाने का कार्यक्रम कर रहे हैं, ताकि वे जागे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान एक ऐसा हथियार है, जिसके सहारे हम न सिर्फ अपना बल्कि, अपने समाज, अपने मुहल्ले व जिलों के अलावा राज्य व देश का विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के सहारे जब हम एक अच्छे व्यक्ति को चुन कर विधानसभा में भेजेंगे तो हमारी समस्याओं का खुद ब खुद समाधान हो जायेगा.

स्थायी सरकार ही विकास करा सकती है

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थायी सरकार ही विकास करा सकती है.जब तक स्थायी सरकार नहीं बनेगी, तब तक विकास कल्पना है. उन्होंने कहा कि स्थायी सरकार नहीं रहने के कारण यह प्रदेश पिछड़ गया है. यदि हम स्थिर सरकार देंगे तो विकास सुनिश्चत है. उन्होंने कहा कि मतदाता न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बल्कि साफ सुथरे छवि वालों को विधानसभा में भेंजे. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हमने भाजपा से दूरी बनाने की बात की थी, लेकिन इस बार हालात बदल गये हैं. भाजपा भी हमारे बारे में सोच रही है इसलिए हम भी उन्हें अछूत नहीं मान रहे है. उन्होंने कहा कि जो भी राष्ट्रीय अथवा प्रदेश स्तरीय पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी, उन्हें वोट दें. आपका वोट कीमती है इसे बरबाद न करें और ना हीं किसी के प्रलोभन में आयें. वोट सिर्फ विकास के नाम पर करें. जात पात-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोगों का सर्वे चल रहा है, चौदह-पंद्रह नवंबर तक सर्वे पूरा हो जायेगा. इसके बाद हम यह ऐलान करेंगे कि हमें किस पार्टी व उम्मीदवार के लिए मतदान करना है.

प्रभात खबर के कदम की सराहना की

उन्होंने प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए चलाये जा रहे आओ हालात बदलें कार्यक्रम की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास रंग लायेगा और राज्य में स्थिर सरकार की दिशा में माइल स्टोन होगा. उन्होंने प्रभात खबर की ओर से जागरूकता के लिए जगह-जगह लगाये गये होर्डिग व रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास को भी सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें