रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने अधिकारियों और इंजीनियरों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग (पदस्थापन की प्रतीक्षा) में नहीं रखने का आदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि किसी भी अधिकारी को बैठा कर वेतन नहीं दिया जाये. सभी अधिकारियों व अभियंताओं को उचित स्थान पर पोस्टिंग दी जाये. उनके कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग की जाये. राज्यपाल के निर्देश के बाद सलाहकार मधुकर गुप्ता और विजय कुमार ने भी विभिन्न विभागों को इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र में अधिकारियों को बैठा कर वेतन नहीं देने की बात कही गयी है.
आदेश की अवहेलना
राज्यपाल द्वारा अधिकारियों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में नहीं रखने के आदेश की अवहेलना की जा रही है. राज्य के चार आइपीएस अफसरों को पिछले एक माह से अधिक समय से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है. आइपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह, विपुल शुक्ला, अमरजीत बलिहार और नागेंद्र चौधरी को उनके पूर्व पदस्थापन से लगभग डेढ़ माह पहले स्थानांतरित करते हुए मुख्यालय में योगदान देने का आदेश निकाला गया. उसके बाद से चारों अधिकारी अब तक वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं. सूचना के मुताबिक आइपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची तैयार की जा चुकी है.
अन्य आइपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रतीक्षा में उक्त चारों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है.