रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड अब शनिवार को भी खुला रहेगा. सोमवार को बोर्ड के एमडी ने विभागीय पदाधिकारियों से पूछा कि आखिर किसके आदेश पर सप्ताह में दो दिनों तक आवास बोर्ड बंद रहता है. बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है. इस पर एमडी ने आदेश की प्रति मांगी.
प्रति पर देखा गया कि उस आदेश में कहीं भी आवास बोर्ड के बारे में जिक्र नहीं है. उन्होंने शनिवार को भी कार्यालय खुला रखने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी व कहा कि आगे से ऐसी गलती न करें. राज्य सरकार द्वारा जनवरी माह में सचिवालय व उसके उप कार्यालयों में दो दिनों की बंदी की घोषणा की गयी थी. इस आदेश के जारी होते ही आवास बोर्ड में भी सप्ताह में दो दिन छुट्टी की घोषणा कर दी गयी. यह भी नहीं देखा गया कि आवास बोर्ड सचिवालय का अंग नहीं है. इधर एमडी के आदेश के बाद पदाधिकारी एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लग गये हैं.
मैंने सरकार के आदेश की कॉपी देखी, इसमें कहीं भी यह लिखा हुआ नहीं है कि आवास बोर्ड में भी सचिवालय की तरह दो दिनों की छुट्टी रहेगी. हमने शनिवार को भी कार्यालय खोलने व सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य आवास बोर्ड