रांची: बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसी) के अधीन पांच कंपनियों, हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी नामकुम, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्टरी टाटीसिल्वे, स्वर्ण रेखा वाच फैक्टरी नामकुम, कॉस्ट ऑयरन फैक्टरी नामकुम और सुपर फास्फेट फैक्टरी सिंदरी की परिसंपत्तियों की नीलामी की जायेगी.
नीलामी से प्राप्त राशि से कामगारों के बकाये का भुगतान किया जाएगा. मंगलवार को बीएसआइडीसी कामगार यूनियन की याचिका पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने इन इकाइयों की बिक्री के लिए बीएसआइडीसी को एक जुलाई तक सेल नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
साथ ही निगम के पास उपलब्ध राशि से कर्मचारियों का बकाया वेतन व सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करने को भी कहा. चीफ जस्टिस प्रकाश टाटिया और जस्टिस जया राय की खंडपीठ ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए दो जुलाई की तिथि तय की है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता ने पैरवी की.