(तसवीर : अमित दास की ) अंतिम प्रभातफेरी में उमड़ी साध संगतों की भीड़ वरीय संवाददाता रांची. प्रकाश पर्व को लेकर निकलनेवाली अंतिम प्रभातफेरी में साध संगतों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभात फेरी रांची के विभिन्न सिखबहुल इलाकों से निकल कर रास्ते में पड़नेवाली प्रभात फेरियों के साथ मिल कर गुरुद्वारा श्री गुरु संघ सभा मेन रोड पहुंची. यहां इसका समापन हो गया. रास्ते भर साध संगत शबद व कीर्तन गायन करते चल रहे थे. इससे वातावरण भक्तिमय हो गया था. कई जगहों पर युवा आतिशबाजी भी कर रहे थे. प्रभात फेरी में सबसे आगे सेवादार निशान साहिब लेकर चल रहे थे. इसके बाद पंज प्यारे चल रहे थे. काल तारंग गुरुनानक आया मिट्टी धुंध जग चानन होआ….. यह शबद गायन गुरुनानक सत्संग सभा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर से किया जा रहा था. प्रात: साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी मुख्य गेट से निकल कर रातू रोड होते हुए स्वर्गीय किशोरी सिंह यादव चौक पहुंची, जहां मेन रोड व पिस्का मोड़ की प्रभातफेरी के साथ मिलन हुआ. यहां से प्रभात फेरी एक साथ प्रात: सवा छह बजे प्यादा टोली, महावीर चौक, शास्त्री मार्केट, सर्जना चौक, डेली मार्केट होते हुए मेन रोड गुरुद्वारा पहुंची. प्रभात फेरी में जयराम दासमिड्ढ़ा, लक्ष्मण दास मिड्ढ़ा, रमेश पपनेजा, मोहन काठपाल, सुरेश मिड्ढ़ा, सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे. गुरु नानक सेवक जत्था की ओर से दिन के 12 बजे से गुरुवाणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके विजयी प्रतिभागियों को छह नवंबर को रातू रोड गुरुद्वारा में होनेवाले प्रकाश पर्व में सम्मानित किया जायेगा. वहीं श्री गुरु सिंघ सभा मेन रोड की प्रभात फेरी में मेन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, नरेंद्र पाल सिंह व अन्य शामिल थे.प्रभातफेरी का स्वागत : प्रभातफेरी का रास्ते में कई संगठनों की ओर से स्वागत किया गया. साध संगत के ऊपर फूलों की बरसात की गयी और उनके बीच नाश्ता, फल, चाय व कॉफी का वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
मिट्टी धुंध जग चानन होआ…
(तसवीर : अमित दास की ) अंतिम प्रभातफेरी में उमड़ी साध संगतों की भीड़ वरीय संवाददाता रांची. प्रकाश पर्व को लेकर निकलनेवाली अंतिम प्रभातफेरी में साध संगतों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभात फेरी रांची के विभिन्न सिखबहुल इलाकों से निकल कर रास्ते में पड़नेवाली प्रभात फेरियों के साथ मिल कर गुरुद्वारा श्री गुरु संघ सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement