फोटो कौशिक, राज – जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम ने मनाया 169वां स्थापना दिवसलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजीइएल चर्च छोटानागपुर और असम का 169वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. समारोह में गोस्सनर मिशन जर्मनी के निदेशक रेव्ह वूलरिक शांटूबे सहित कई प्रतिनिधि और काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर धन्यवादी प्रार्थना की गयी. क्राइस्ट चर्च में नये पाइप ऑर्गन व सुंदरीकृत स्मारक पत्थर परिसर का उदघाटन किया गया और महिला संघ की ओर से मीना बाजार का आयोजन भी हुआ. मिशन से जोड़ें अपना जीवनस्मारक पत्थर के निकट आयोजित कार्यक्रम में रेव्ह वूलरिक शांटूबे ने कहा कि बाइबल में दाखलता व इसकी डालियों का दृष्टांत बताता है कि हम चाहे किसी भी देश या जाति के हों, हम सभी एक ही दाखलता से जुड़ी डालियां हैं. दाखलता हमारे लिए आशा का प्रतीक है. नोआ ने महाप्रलय के बाद दाख की बारी लगायी थी. यीशु ने पवित्र संगति की स्थापना में भी इसकी चर्चा की और हम प्रभुभोज में ही ख्रीस्त के साथ जुड़ते हैं. यह दाखलता ईश्वर का है और उसका बढ़ना ईश्वरीय सामर्थ्य से है, पर हम कई बार मसीही होते हुए भी मिशन में बाधक बन रहे हैं. फलदायी नहीं बनते. अपनी प्रतिष्ठा, अपने लिए प्रतिफल की चिंता करते हैं और मिशन को दरकिनार करते हैं. स्वार्थी सोच हम में ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति व समाज के प्रति सेवा में कमी लाता है. एक-दूसरे से प्रेम करना भूल जाते हैं. बाइबल हमें सिखाती है कि सेवा, साक्षी, न्याय व शांति के संदर्भ में हमारा जीवन किस तरह मिशन से जुड़ सकता है.मंडलियों का जीवन संगीत की तरहइससे पूर्व क्राइस्ट चर्च में जर्मनी, विट्टस्टॉक, रूपिन के रेव्ह मथियस पुप्पे ने कहा कि परमेश्वर का वचन सुनाने में संगीत का बड़ा महत्व है. डॉ मार्टिन लूथर ने कहा था कि शोकित को सांत्वाना देने, हताश को प्रोत्साहित करने, कठोर को नम्र बनाने और कट्टर को मृदु करने में इससे बेहतर कुछ नहीं. जर्मनी के 1600 ग्रामीण गिरजाघरों के लिए पाइप ऑर्गन काफी महत्वपूर्ण हंै. हमारी मंडलियों का जीवन संगीत की तरह है, जिसमें कई सुर हैं, पर जो मिल कर संगीत की रचना करते हैं. यह हमें सिखाता है कि हम दूसरी आवाजों को भी नम्रता से देखें, सुनें. समारोह में मोडरेटर डॉ नेलसन लकड़ा, डिप्टी मोडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप जॉनसन लकड़ा, डॉ जेटी ओलिवर, एलियाजर टोपनो, अटल खेस, बिशप सीडी जोजो उपस्थित थे.77 लाख रुपये का है पाइप ऑर्गन रविवार को जर्मन संगीतकार हार्टमुट ग्रोश ने क्राइस्ट चर्च के नये पाइप ऑर्गन पर पहला धुन, साक्षीवाणी से ‘हल्लेलूयाह, हल्लेलूयाह..’ बजाया. इसके बाद उन्होंने साक्षीवाणी के ही ‘ हरेक सुनने वाला करे प्रचार..’, ‘प्रशंसा कर यीशु को हे मेरे प्राण…’ व अन्य गीतों की धुन प्रस्तुत की. इस पाइप ऑर्गन के निर्माण के लिए हार्टमुट ने जर्मनी के रायंसबर्ग में हर शनिवार व रविवार को कंसर्ट कर 10,000 यूरो जुटाये. इसके अतिरिक्त गोस्सनर मिशन व स्थानीय मंडली ने भी आर्थिक सहयोग दिया. चर्च संगीतकार मनीष एक्का ने बताया कि इस पाइप ऑर्गन की कीमत एक लाख यूरो (77 लाख रुपये) है.
BREAKING NEWS
सभी मसीही एक दाखलता से जुड़ी डालियां : रेव्ह शांटूबे
फोटो कौशिक, राज – जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम ने मनाया 169वां स्थापना दिवसलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजीइएल चर्च छोटानागपुर और असम का 169वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. समारोह में गोस्सनर मिशन जर्मनी के निदेशक रेव्ह वूलरिक शांटूबे सहित कई प्रतिनिधि और काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर धन्यवादी प्रार्थना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement