9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोकिया चेन्नई कारखाने के कर्मियों को देगी वित्तीय पैकेज

परिचालन आज से बंदचेन्नई. फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया अपने श्रीपेरंबुदूर कारखाने का परिचालन श्निवार से बंद करने जा रही है. कंपनी ने इस कारखाने के लिए आखिर में बचे 900 कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख से नौ लाख रुपये के वित्तीय पैकेज को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, कंपनी ने नोकिया-माइक्रोसाफ्ट के बीच […]

परिचालन आज से बंदचेन्नई. फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया अपने श्रीपेरंबुदूर कारखाने का परिचालन श्निवार से बंद करने जा रही है. कंपनी ने इस कारखाने के लिए आखिर में बचे 900 कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख से नौ लाख रुपये के वित्तीय पैकेज को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, कंपनी ने नोकिया-माइक्रोसाफ्ट के बीच 7.5 अरब डॉलर के सौदे के बाद संयंत्र के 5,600 कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना तैयार की थी, लेकिन कारखाने का उत्पादन बंद होने की वजह से करीब 900 कर्मचारियांे के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ था. नोकिया के इस संयंत्र मंे एक नवंबर से उत्पादन बंद करने की घोषणा के बाद राजनीतिक दल इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे. राजनीतिक दलांे ने 900 कर्मचारियों के भविष्य के मद्देनजर राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी. नोकिया इंडिया इम्पलाइज यूनियन के सूत्रांे का कहना है कि इनमंे से कुछ कर्मचारी 2006 में संयंत्र का परिचालन शुरू होने के बाद से ही यहां काम कर रहे थे.तिब्बत में नयी रेल लाइन बिछायेगा चीनबीजिंग. चीन ने तिब्बत में समारिक महत्व की एक नयी रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दी, जो अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के नजदीक होगी. इस पर करीब छह अरब डॉलर की लागत आयेगी. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक तिब्बत मंे ल्हासा को नईनगची से जोड़नेवाली रेल लाइन के निर्माण पर व्यवहार्यता रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गयी है. काफी ऊंचाईवाली यह रेल लाइन तिब्बत मंे बननेवाला दूसरा रेल संपर्क होगा. इससे पहले पड़ोसी छिंघाई प्रांत को तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा से जोड़नेवाली छिंघाई-तिब्बत रेलवे का 2006 मंे परिचालन शुरू हुआ था. ल्हासा को नईनगची से जोड़े जाने की योजना की घोषणा अगस्त मंे हुई थी. नईनगची अरुणाचल प्रदेश के शीर्ष पर दाहिनी ओर स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें