7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…सरकारी कर्मी व पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द

फ्लैग…विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों की समीक्षा31हैज14में- चुनाव को लेकर बैठक करते डीसी सुनील कुमार.हजारीबाग. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों की समीक्षा की गयी. डीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता की. सभी सरकारी कर्मी और पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द की गयी. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय करने, आरइओ व एआरओ का […]

फ्लैग…विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों की समीक्षा31हैज14में- चुनाव को लेकर बैठक करते डीसी सुनील कुमार.हजारीबाग. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों की समीक्षा की गयी. डीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता की. सभी सरकारी कर्मी और पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द की गयी. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय करने, आरइओ व एआरओ का प्रशिक्षण तत्काल शुरू करने, सभी बीडीओ को प्रखंडवार छह-छह मास्टर ट्रेनर का प्रस्ताव भेजने, प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण देने तथा प्रशिक्षण के लिए इवीएम तैयार करने, मतदाताओं को हाट-बाजार में इवीएम से जागरूक करने, गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक, रैली के माध्यम से लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूकता लाने, सेविका-सहायिका, जल सहिया के माध्यम से गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, 11 नवंबर तक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने, दो नवंबर 2014 तक शत-प्रतिशत बूथों का रिकॉर्डिंग कराने को कहा गया. नौ नवंबर, 10, 16 तथा 17 नवंबर को मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष जागरूकता दिवस मनाने, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सूची में जोड़ा जाये, गलतियों में सुधार किया जाये, आरओ 10 प्रतिशत तथा एआरओ को 20 प्रतिशत बूथों की जांच करने का निर्देश दिया गया. बॉक्स में लेना हैसहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्तजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने चार विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है. जिसे निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में कार्य करें. चार विधानसभा व्यय प्रेक्षकविधानसभासहायक व्यय प्रेक्षकमोबाइल नंबर हजारीबाग संजय कुजूर वाणिज्यकर पदाधिकारी9835344503मांडूनिरंजन प्रसाद सिंह वाणिज्यकर सहायक आयुक्त9470373763बरही विनय कुमार वर्मा वाणिज्यकर सहायक आयुक्त9431383912बरकट्ठादिलीप मंडल वाणिज्यकर उपायुक्त9431391739बॉक्स में लेना हैआदर्श आचार संहिता के लिए टीम गठितजिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने चार विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता अनुपालन के लिए प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर टीम का गठन किया है. सदर, दारू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, कटकमसांडी, कटकमदाग, बड़कागांव, केरेडारी, चुरचू, डाडी, इचाक, पदमा, बरही, चौपारण, बरकट्ठा, चलकुशा और नगर परिषद क्षेत्र के लिए पांच-पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी है. इसमें बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और अन्य विभाग के अधिकारियों को रखा गया है. इसी तरह सदर अनुमंडल और बरही अनुमंडल स्तर पर भी पांच-पांच अधिकारियों की टीम बनी है. टीम को निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन पूरे चुनाव क्षेत्र में करायें. बॉक्स में लेना हैवीडियो निगरानी दल व उड़नदस्ता का गठनडीसी सुनील कुमार ने वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखा दल, उड़नदस्ता दल और स्टेटीक निगरानी दल का गठन किया है. प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग दल बनाये गये हैं. वीडियो निगरानी दल अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर नजर रखेगी. उड़नदस्ता दल एक-एक वीडियो ग्राफर के साथ अवैध नकदी का आदान- प्रदान, शराब का वितरण, संदेहास्पद विषय जो मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयोग होते हैं. वैसे वस्तुओं को जब्त कर वीडियोग्राफी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें