गठबंधन पर हुई बात, कहा सम्मानजनक हो समझौता संवाददाता रांची : राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचु व पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी. नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि पार्टी अपनी साख के अनुरूप गंठबंधन करें. गंठबंधन में इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि झामुमो कांग्रेस की साख का ध्यान रखे. झामुमो वैसी सीट जिस पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है, उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं है. नेताओं ने प्रदेश प्रभारी द्वारा कुछ दिन पूर्व दिये गये बयान कि कांग्रेस हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार है, पर अपनी नाराजगी अध्यक्ष के समक्ष रखी. नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है. नेताओं ने अध्यक्ष को बताया कि पार्टी अकेले भी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है. सोनिया गांधी चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी समेत पार्टी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगी. कोट हमने पार्टी अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रख दी है. राज्य में सम्मानजनक गंठबंधन होना चाहिए. झामुमो को कांग्रेस की साख का ख्याल रखना चाहिए. रामेश्वर उरांव, पूर्व सांसद
सोनिया से मिले प्रदीप बलमुचु व रामेश्वर उरांव
गठबंधन पर हुई बात, कहा सम्मानजनक हो समझौता संवाददाता रांची : राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचु व पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी. नेताओं ने राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement