मुख्यमंत्री खट्टर ने नौ मंत्रियों के साथ ली शपथ-शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आये भूपेंद्र सिंह हुड्डा-इनेलो की तरफ से अभय चौटाला शामिल हुए-पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी आये-1991 में भजन लाल पहले गैर जाट मुख्यमंत्री बने थे-पांचवें गैर जाट मुख्यमंत्री बने हैं मनोहर लाल खट्टरएजेंसियां, पंचकूलाराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे और अपनी संगठन क्षमता तथा साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जानेवाले भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने यहां एक समारोह में कविता जैन समेत खट्टर के 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल, जिसमें छह कैबिनेट और तीन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे, को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मंत्रिमंडल में कविता एकमात्र महिला मंत्री हैं. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी तथा भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे. 48 साल पहले राज्य के गठन के बाद यहां पहली बार भाजपा की सरकार बनी है.पहली बार विधायक बने खट्टर मोदी के करीबी माने जाते हैं. वह चार दशक से संघ और भाजपा से जुड़े रहे हैं और हरियाणा के पहले पंजाबी मुख्यमंत्री हैं. राज्य मंे 18 साल में वह पहले और कुल पांचवें गैर-जाट मुख्यमंत्री हैं. रोहतक जिले में जन्मे खट्टर ने स्नातक तक पढ़ाई की है. वह डॉक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने इस बार करनाल विधानसभा से पहला चुनाव लड़ा और 63,737 वोटों के अंतर से जीते. पंजाब, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में पार्टी की सफलता में अहम भूमिका के अलावा खट्टर को अलग-अलग राज्यों के कई चुनावों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का अनुभव रहा है. हमेशा उनकी मेहनत रंग लायी है.मंत्रिमंडल के सदस्य और चुनाव क्षेत्रकैबिनेट मंत्रीरामविलास शर्मा (महेंद्रगढ़)कैप्टन अभिमन्यु (नारनौद)ओमप्रकाश धनखड़ (बादली)अनिल विज (अंबाला कैंट)नरबीर सिंह (बादशाहपुर)कविता जैन (सोनीपत)राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)विक्रम सिंह ठेकेदार (कोसली)कृष्ण कुमार बेदी (शाहाबाद)और करणदेव कंबोज (इंदरी)केंद्रीय मंत्री, जो समारोह में शामिल हुएगृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, सड़क परिवहन-राजमार्ग और पोत परिवहन राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह और रसायन एवं ऊर्वरक मंत्री अनंत कुमारमहाराष्ट्र में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदीमुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह यहां भाजपा की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. इसे देखते हुए उनके बैठने की व्यवस्था को लेकर यहां मंत्रालय में प्रोटोकॉल विभाग के अधिकारी विचार कर रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर प्रधानमंत्री इस तरह के समारोहों में शिरकत नहीं करते. दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी भाग ले सकते हैं. राज्य में भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए केंद्र की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को यहां पहुंच सकते हैं. मंगलवार को नेता का चुनाव हो सकता है.
पहली बार हरियाणा में बनी भाजपा की सरकार
मुख्यमंत्री खट्टर ने नौ मंत्रियों के साथ ली शपथ-शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आये भूपेंद्र सिंह हुड्डा-इनेलो की तरफ से अभय चौटाला शामिल हुए-पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी आये-1991 में भजन लाल पहले गैर जाट मुख्यमंत्री बने थे-पांचवें गैर जाट मुख्यमंत्री बने हैं मनोहर लाल खट्टरएजेंसियां, पंचकूलाराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement